India vs England: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेल रही है। हालांकि ये मैच जीतने के बाद भी भारतीय टीम को बहुत ज्यादा फायदा तो नहीं होगा। हां, इतना जरूर है कि टीम सीरीज हारने से बच जाएगी। लेकिन टीम शायद यहां जीतने आई होगी। जो काम साल 2007 के बाद से लेकर अब तक नहीं हुआ है, वो इस बार भी नहीं हो पाएगा।
अब आखिरी मैच जीतकर भी सीरीज बराबरी पर होगी खत्म
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जारी है। ये मैच ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। सीरीज का ये मैच अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो सीरीज 2.2 की बराबरी खत्म हो जाएगी। लेकिन अगर इंग्लैंड ने इस मैच को जीत लिया या फिर मैच बराबरी पर खत्म हुआ तो इंग्लैंड की टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। हालांकि मैच और सीरीज के परिणाम के लिए अभी कुछ दिन का इंतजार करना होगा।
साल 2007 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में जीती थी सीरीज
टीम इंडिया ने साल 2007 में आखिरी बार इंग्लैंड में जाकर कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। तब भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड गई थी। भारतीय टीम ने एक मैच अपने नाम किया था और दो मैच ड्रॉ रहे थे, इस तरह सीरीज भारत के नाम हो गई। लेकिन तब से लेकर अब तक करीब 18 साल गुजर गए हैं, लेकिन इंग्लैंड में सीरीज नहीं जीती गई है। साल 2007 में पहला और तीसरा मैच ड्रॉ हो गया था, दूसरा मैच टीम इंडिया ने जीता था।
युवा टीम इंडिया ने किया काबिलेतारीफ प्रदर्शन
अब बात इसी सीरीज की करें तो टीम इंडिया काफी युवा नजर आ रही है। टेस्ट टीम का नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। कई नए और युवा खिलाड़ी इस सीरीज के लिए चुने गए हैं, लेकिन इसके बाद भी टीम सीरीज अपने नाम करने में नाकाम रही है। हालांकि अब देखना केवल इतना है कि क्या सीरीज बराबरी पर छूटेगी या फिर भारतीय टीम एक और सीरीज हराकर लौटेगी। हालांकि ये मानने में कोई गुरेज नहीं है कि भारतीय टीम ने इस सीरीज के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है। नहीं तो हालात और भी खराब हो सकते थे।