Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डैरेन गॉ बने यॉर्कशर क्लब के क्रिकेट निदेशक

डैरेन गॉ बने यॉर्कशर क्लब के क्रिकेट निदेशक

इंग्लैंड क्रिकेट की सबसे सफल टीम यॉर्कशर ने हाल ही में क्रिकेट निदेशक मार्टिन मोक्सोन और मुख्य कोच एंड्रयू गेल को हटाया।

Reported by: Bhasha
Published : Dec 06, 2021 06:25 pm IST, Updated : Dec 06, 2021 06:25 pm IST
Yorkshire names Darren Gough as managing director- India TV Hindi
Image Source : GETTY Yorkshire names Darren Gough as managing director

Highlights

  • गॉ ने यॉर्कशर के साथ 15 वर्ष बिताये हैं
  • यॉर्कशर ने हाल ही में क्रिकेट निदेशक मार्टिन मोक्सोन और मुख्य कोच एंड्रयू गेल को हटाया
  • 2008 में संन्यास के बाद गॉ प्रसारण में मशहूर हस्ती बन गए

नस्लवाद प्रकरण के बीच अपने समूचे कोचिंग स्टाफ को हटाने वाले यॉर्कशर क्रिकेट क्लब ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ को क्रिकेट निदेशक बनाया है। गॉ ने यॉर्कशर के साथ 15 वर्ष बिताये हैं और 2008 में संन्यास के बाद वह प्रसारण में मशहूर हस्ती बन गए।

इंग्लैंड क्रिकेट की सबसे सफल टीम यॉर्कशर ने हाल ही में क्रिकेट निदेशक मार्टिन मोक्सोन और मुख्य कोच एंड्रयू गेल को हटाया। इससे पहले पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक के लगाये नस्लवाद के आरोपों के बीच मुख्य कार्यकारी मार्क आर्थर और क्लब के अध्यक्ष रोजर हटन ने इस्तीफा दे दिया था।

क्या पर्थ में नहीं खेला जाएगा एशेज का पांचवां टेस्ट?

गॉ ने कहा, "मैंने देखा है कि क्लब ने नस्लवाद के आरोपों का कितनी नाराजगी और दुख के साथ सामना किया है। मैं यहां नये सिरे से क्रिकेट को खड़ा करना चाहता हूं और इन बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करना चाहता हूं। मुझे पता है कि मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हम ईमानदारी, मेहनत और उत्कृष्टता के साथ काम करेंगे।"

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement