Friday, March 29, 2024
Advertisement

RR vs MI : राजस्थान की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत : स्टीव स्मिथ

स्मिथ ने कहा,‘‘हम अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से थोड़ा निराश थे। हमने एक और कैच टपकाया। हमारा क्षेत्ररक्षण उतना अच्छा नहीं है जैसा हम चाहते हैं लेकिन उस कैच को टपकाने से आखिर में संभवत: हमने 45 रन अधिक गंवाये।’’

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 26, 2020 12:23 IST
Rajasthan bowling and fielding need improvement: Steve Smith RR vs MI- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Rajasthan bowling and fielding need improvement: Steve Smith RR vs MI

अबुधाबी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मथ ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन से मिली आठ विकेट की जीत पर खुशी व्यक्त की लेकिन उन्हें लगता है कि उनकी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है। बेन स्टोक्स के नाबाद 107 रन और संजू सैमसन की नाबाद 54 रन की पारी से रॉयल्स ने मुंबई के खिलाफ 196 रन के लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते हासिल कर दिया था। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 152 रन की साझेदारी की।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : 'पता नहीं कब तक फिट होगा', CSK के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुआ RCB का ये गेंदबाज

स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘हम अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से थोड़ा निराश थे। हमने एक और कैच टपकाया। हमारा क्षेत्ररक्षण उतना अच्छा नहीं है जैसा हम चाहते हैं लेकिन उस कैच को टपकाने से आखिर में संभवत: हमने 45 रन अधिक गंवाये।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हमारे गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में अच्छी भूमिका निभायी और विकेट लिये लेकिन आखिरी ओवरों में कैच छूटने के बाद हार्दिक (पंड्या) गेंदबाजों पर हावी हो गया और ऐसा लगने लगा जैसे प्रत्येक गेंद छक्के के लिये जा रही है। इसलिए यह पारी का आदर्श अंत नहीं था।’’

ये भी पढ़ें - गौतम गंभीर ने स्टीव स्मिथ को बताया राजस्थान की खराब परफॉर्में का कारण, कहा करो उन्हें टीम से बाहर

वहीं शतकवीर स्टोक्स ने मैच के बाद कहा "सच कहूं तो यह खट्टा मीठा जैसा था - टीम के लिए ऐसा प्रदर्शन करने में काफी समय लगा। दो तीन मैच पहले जब हम किसी अन्य टीम के परिणाम पर निर्भर नहीं थे तब से मैं इस तरह से रन बनाने का प्रयास कर रहा था। फॉर्म में लौटना हमेशा अच्छा होता है। हमें आज परिणाम चाहिए थे, यह आच्छी जीत है।"

अंत में स्टोक्स परिवार को लेकर थोड़ा भावुक हो गए। स्टोक्स ने कहा कि "थोड़ा मुश्किल समय है, घर पर थोड़ी कठिनाईयां है, उम्मीद है इससे थोड़ी खुशी मिलेगी।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement