Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. चोट की वजह से मौजूदा सीजन से बाहर हुए एंडी मरे

चोट की वजह से मौजूदा सीजन से बाहर हुए एंडी मरे

ब्रिटेन के टेनिस स्टार एंडी मरे अक्टूबर में बीजिंग और शंघाई टूर्नामेंट में चोट की वजह से हिस्सा नहीं लेंगे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Sep 06, 2017 09:21 pm IST, Updated : Sep 06, 2017 09:21 pm IST
Andy murray- India TV Hindi
Andy murray

लंदन: ब्रिटेन के टेनिस स्टार एंडी मरे अक्टूबर में बीजिंग और शंघाई टूर्नामेंट में चोट की वजह से हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ऐसी संभावना भी जताई है कि वह बाकी बचे पूरे सीजन में न खेल पाएं।

30 साल के मरे ने अमेरिकी ओपन से दो दिन पहले अपना नाम वापस ले लिया था। वह जुलाई में विबंलडन में आखिरी बार कोर्ट पर उतरे थे। जहां क्वार्टर फाइनल में उन्हें अमेरिका के सैम क्वेरी ने मात दी थी। वर्ल्ड नंबर दो एंडी मरे ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "मेरे भावी करियर के लिए यह सबसे बेहतर फैसला है। मुझे विश्वास है कि इस आराम के समय के बाद मैं दोबारा अपनी फिटनेस के शीर्ष स्तर पर लौट सकूंगा और अगले साल ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने में सफल रहूंगा।"

उन्होंने कहा, "मैं अपने 2018 सत्र की शुरुआत ब्रिस्बेन से करूंगा जहां मैं आस्ट्रेलियन ओपन के लिए अपने आप को तैयार करूंगा। इसके बाद मैं ग्लासगो में खेलूंगा जहां रोजर फेडरर का सामना करूंगा।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement