Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

HWA : तीसरे स्थान के लिए आज ब्रिटेन से भिड़ेगा भारत

एंटवर्प: भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) के सेमीफाइनल चरण में तीसरा स्थान हासिल करने के लिए रविवार को ब्रिटेन से भिड़ेगी। विश्व रैंकिंग में चौथी बेल्जियम ने सेमीफाइनल में बिना कोई

IANS IANS
Published on: July 05, 2015 13:00 IST
HWA : तीसरे स्थान के लिए...- India TV Hindi
HWA : तीसरे स्थान के लिए आज ब्रिटेन से भिड़ेगा भारत

एंटवर्प: भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) के सेमीफाइनल चरण में तीसरा स्थान हासिल करने के लिए रविवार को ब्रिटेन से भिड़ेगी। विश्व रैंकिंग में चौथी बेल्जियम ने सेमीफाइनल में बिना कोई गलती किए भारत को शुक्रवार को एकतरफा मैच में 4-0 से हराया, वहीं ब्रिटेन को दूसरे सेमीफाइनल मैच में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से हार झेलनी पड़ी।

10 देशों के बीच हो रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर ऊपर-नीचे होता रहा है। भारतीय टीम ने फ्रांस और पोलैंड के खिलाफ लगातार दो जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट की बेहद सफल शुरुआत की।

तीसरे मैच में हालांकि उन्हें अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा, वहीं चौथे मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 2-6 से करारी मात खानी पड़ी।

भारतीय टीम ने हालांकि बेहद रोमांचक मुकाबले में मलेशिया को 3-2 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

दूसरी ओर ब्रिटेन को टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के अलावा ब्रिटिश टीम अब तक तीन मैच जीतने में सफल रही है, जबकि उसके दो मैच ड्रॉ रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement