Monday, May 20, 2024
Advertisement

रियो का सपना जीवंत रखने प्लेआफ में इटली से भिड़ेगा भारत

एंटवर्प : बेल्जियम: शीर्ष रैंकिंग वाले नीदरलैंड के हाथों 0-7 की करारी हार झेलने के बावजूद भारतीय महिला हाकी टीम का ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का सपना अभी टूटा नहीं है और वह कल

Bhasha
Updated on: July 01, 2015 16:11 IST
रियो का सपना जीवंत...- India TV Hindi
रियो का सपना जीवंत रखने प्लेआफ में इटली से भिड़ेगा भारत

एंटवर्प : बेल्जियम: शीर्ष रैंकिंग वाले नीदरलैंड के हाथों 0-7 की करारी हार झेलने के बावजूद भारतीय महिला हाकी टीम का ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का सपना अभी टूटा नहीं है और वह कल यहां हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल में इटली के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करके अपनी उम्मीदें जीवंत रखने की कोशिश करेगी।

रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की आस बरकरार रखने के लिये भारत को पांचवें से आठवें स्थान के लिये इटली के खिलाफ होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इटली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में अपनी क्षमता का अच्छा नमूना पेश किया था।

सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाने वाली टीमों को भी ओलंपिक क्वालीफिकेशन का मौका मिल सकता है और ऐसे में भारत पांचवें से आठवें स्थान के प्लेआफ में सुधरा हुआ प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध है।

मौजूदा विश्व और ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड के हाथों 0-7 की हार के बाद टीम के लिये सबसे बड़ी परीक्षा खिलाडि़यों का आत्मविश्वास बनाये रखना है। भारतीय लड़कियां तेजी से सुधार कर रही इटली के टीम के खिलाफ भी अपने रक्षण में सुधार करने की कोशिश करेंगी। भारत अभी विश्व रैंकिंग में 13वें और इटली 16वें स्थान पर है।

इटली की टीम विश्व कप रजत पदक विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन से प्रेरित होगा। आस्ट्रेलिया प्रत्येक हाफ में एक . एक पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने की बदौलत इस मैच में जीत दर्ज कर पाया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement