Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रूस को हराकर पेरू ने जीता कैदियों का ‘विश्व कप’

रूस को हराकर पेरू ने जीता कैदियों का ‘विश्व कप’

फुटबॉल विश्व कप की शुरुआत 14 जून से हो रही है। ये टूर्नामेंट रूस में खेला जाएगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jun 02, 2018 05:56 pm IST, Updated : Jun 13, 2018 02:25 pm IST
फुटबॉल मैच- India TV Hindi
फुटबॉल मैच

पेरू पर फुटबॉल विश्व कप का रंग चढता जा रहा है जिसका अंदाजा वहां जेल कैदियों के बीच हुए ‘विश्व कप’ के मुकाबले से लगाया जा सकता है। पिछले सप्ताह लीमा के बड़े स्टेडियम में हुए रोमांचक मुकाबले में पेरू ने रूस को पेनल्टी शूटआउट में हराया। रूस में इस महीने शुरू हो रहा विश्व कप की तरह यह असली मैच नहीं था लेकिन मुकाबले की गंभीरता में कहीं से कोई कमी नहीं दिखी। 

पेरू ने 36 साल के बाद विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है जिसके बाद वहां फुटबॉल का खुमार चरम पर है। यह फुटबॉल टूर्नामेंट अतिसंवेदनशील जेलों के कैदियों के लिए थोड़े समय के लिए ही सही आजादी का खुशनुमा पल भी लेकर आया। टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग जेलों की फुटबॉल टीमें बनाई गईं जिनका नाम विश्व कप में भाग लेने वाले देशों पर रखा गया। कैदियों का नाम टीम के खिलाड़ियों के नाम पर रखा गया था। 

सभी मैच से पहले उन देशों के राष्ट्रीय गान भी बजाया गया और सभी नियम विश्व कप के मैचों की तरह थे। पेरू का नेतृत्व ‘लुरिगांचो जेल’ ने किया जिसने फाइनल में रूस (चिम्बोटे जेल) को मात दी। भारी सुरक्षा के बीच खेले गये टूर्नामेंट के विजेता टीम के ईनाम में कप, स्वर्ण पदक और खेल परिधान दिये गये।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement