Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नस्लवाद आज भी है लेकिन हमें उसे रोकना होगा : नेमार

नस्लवाद आज भी है लेकिन हमें उसे रोकना होगा : नेमार

मार्सेली ने रविवार को पीएसजी को 1-0 से हरा दिया और यह मैच अपने आक्रामक खेल के लिए जाना जाएगा। 

Reported by: IANS
Published : Sep 15, 2020 06:34 pm IST, Updated : Sep 15, 2020 06:34 pm IST
नस्लवाद आज भी है लेकिन...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES नस्लवाद आज भी है लेकिन हमें उसे रोकना होगा : नेमार

पेरिस| पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्ट्राइकर नेमार ने कहा है कि वह अल्वारो गोंजालेज का जवाब दिए बिना मैदान नहीं छोड़ सकते क्योंकि मैच अधिकारियों ने मार्सेली के डिफेंडर के खिलाफ लगे नस्लवादी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

नेमार उन पांच खिलाड़ियों में से थे जिन्हें रविवार को मार्सेली के खिलाफ खेले गए मैच में बाहर कर दिया। मार्सेली ने रविवार को पीएसजी को 1-0 से हरा दिया और यह मैच अपने आक्रामक खेल के लिए जाना जाएगा। ब्राजील के इस खिलाड़ी ने गोंजालेज को इंजुरी टाइम में चांटा मार दिया था, जिन पर नसल्वाद के आरोप थे।

नेमार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने एक वेबकूफ की तरह व्यवहार किया लेकिन साथ ही कहा कि जो लोग सत्ता में हैं वो खेल में नस्लवाद के मुद्दे पर ध्यान दें।

उन्होंने लिखा, "कल मैंने विद्रोह किया। मुझे सजा मिली क्योंकि मैं उस इंसान को मारना चाहता था जिन्होंने मुझे नीचा दिखाया।" उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि मुझे कुछ करे बिना जाना नहीं चाहिए क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि जो लोग सत्ता में हैं वो कुछ नहीं करेंगे, उन्होंने नोटिस नहीं किया, सच्चाई से मुंह मोड़ा। इस मैच में, मैं हमेशा की तरह जवाब देना चाहता था- फुटबाल खेलना चाहता था। सच्चाई यह है कि मैं सफल नहीं हुआ, मैंने विद्रोह किया।"

उन्होंने कहा, "हमारे खेल में, आक्रामकता, बेइज्जती, कसमें खाना खेल का हिस्सा हैं। मैं उस इंसान को थोड़ा बहुत जानता हूं, लेकिन नस्लवाद और असहिष्णुता मानने योग्य नहीं है।"

उन्होंने लिखा, "मैं अश्वेत हूं, अश्वेत का बेटा हूं, पोता हूं। मुझे इस पर गर्व है और मैं अपने आप को किसी से अलग नहीं देखता हूं। कल, मैं चाहता था कि जो लोग मैच के जिम्मेदार थे (रेफरी, असिसटेंट) वो कोई रुख नहीं अपनाते।"

उन्होंने कहा, "क्या मुझे नजरअंदाज करना चाहिए था? मुझे अभी तक नहीं पता। आज, ठंडे दिमाग से, कहता हूं कि हां, लेकिन उस समय मेरे साथियों और मैंने रैफरी से मदद मांगी लेकिन हमारी बात को नजरअंदाज क दिया गया।" नेमार ने कहा, "नस्लवाद है, लेकिन हमें इसे रोकना होगा। अब नहीं। बहुत हो गया।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement