Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सिटी ओपन खेलेंगे राफेल नडाल, करेंगे प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी

सिटी ओपन खेलेंगे राफेल नडाल, करेंगे प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी

सिटी ओपन ने घोषणा की कि नडाल यूएस ओपन से पहले 31 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण होंगे।

Reported by: Bhasha
Published : Jul 08, 2021 07:54 pm IST, Updated : Jul 08, 2021 07:54 pm IST
Rafael Nadal to play in Washington’s Citi Open for the...- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rafael Nadal to play in Washington’s Citi Open for the first time

राफेल नडाल यूएस ओपन की तैयारियों के सिलसिले में वॉशिंगटन में सिटी ओपन हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के जरिये प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेंगे।

सिटी ओपन ने गुरुवार को घोषणा की कि 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल यूएस ओपन से पहले 31 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण होंगे।

नडाल ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद कोई मैच नहीं खेला है।

इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने विंबलडन और 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में नहीं खेलने का फैसला किया है।

अनुराग ठाकुर ने संभाला खेल मंत्रालय का प्रभार

सिटी ओपन में जो अन्य खिलाड़ी भाग लेंगे उनमें विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाले डेनिस शापोवालोव और ह्यूबर्ट हरकाज शामिल हैं। हरकाज ने बुधवार को रोजर फेडरर को हराया था।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement