Saturday, May 04, 2024
Advertisement

अमेरिकी ओपन : सेमीफाइनल में वावरिंका से भिड़ेंगे फेडरर

न्यूयार्क: पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस के रिचर्ड गैस्केट को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर

IANS IANS
Updated on: September 10, 2015 14:52 IST
अमेरिकी ओपन :...- India TV Hindi
अमेरिकी ओपन : सेमीफाइनल में वावरिंका से भिड़ेंगे फेडरर

न्यूयार्क: पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस के रिचर्ड गैस्केट को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। फेडरर को सेमीफाइनल में अब हमवतन स्टानिस्लास वावरिंका का सामना करना होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी ओपन के इतिहास में पिछले 45 वर्षो में सबसे उम्रदराज चैम्पियन बनने की दौड़ में लगे फेडरर ने बुधवार को हुए क्वार्टर फाइनल मैच में गैस्केट को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-1 से हराया।

17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर शानदार लय में नजर आए। उन्होंने 50 विनर्स और 16 एस लगाए और गैस्केट एक बार भी उनकी सर्विस ब्रेक नहीं कर सके।

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त फेडरर ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है।

मैच के बाद फेडरर ने कहा, "वावरिंका ने पेरिस में मेरे खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और मुझे खुशी हुई जब वह खिताब जीतने में सफल रहा था। वह इसका हकदार था। उसने कड़ी मेहनत की है और उसके खेल में काफी सुधार आ चुका है। उसके साथ खेलना मेरे लिए खुशी की बात है।"

वावरिंका ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-4, 6-4, 6-0 हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

महिला एकल वर्ग में दूसरी वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप और इटली फ्लाविया पेनेटा ने क्रमश: विक्टोरिया एजारेंका और पेत्रा क्वितोवा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

हालेप पहली बार अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। उन्होंने दो बार आस्ट्रेलियन ओपन विजेता एजारेंका को 6-3, 4-6, 6-4 से मात दी।

हालेप ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह मैच जीतने के लिए मुझमें ताकत कहां से आई। मैं बेहद खुश हूं, क्योंकि मैं वास्तव में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बेताब थी।"

26वीं विश्व वरीयता प्राप्त इटली की पेनेटा ने पांचवीं वरीय दो बार की विंबलडन विजेता चेक गणराज्य की क्वितोवा को 4-6, 6-4, 6-2 से हराया।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement