Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. US Open: सेरेना, जोकोविच अगले दौर में, निशिकोरि हारे

US Open: सेरेना, जोकोविच अगले दौर में, निशिकोरि हारे

न्यूयार्क: शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन खिताब के जरिये कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की ओर कदम बढाते हुए पहले दौर में 86वीं रैंकिंग वाली रूस की वितालिया दियाशेंको को हराकर ग्रैंडस्लैम में

IANS
Published : Sep 01, 2015 03:15 pm IST, Updated : Sep 01, 2015 03:16 pm IST
US Open: सेरेना, जोकोविच...- India TV Hindi
US Open: सेरेना, जोकोविच अगले दौर में, निशिकोरि हारे

न्यूयार्क: शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन खिताब के जरिये कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की ओर कदम बढाते हुए पहले दौर में 86वीं रैंकिंग वाली रूस की वितालिया दियाशेंको को हराकर ग्रैंडस्लैम में लगातार 29वीं जीत दर्ज की ।

तीन बार की गत चैम्पियन सेरेना ने सिर्फ 30 मिनट में 6 . 0, 2 . 0 से जीत दर्ज की जब पैर की चोट के कारण वितालिया ने कोर्ट छोड़ दिया ।

सेरेना की नजरें 1988 के बाद पहले कैलेंडर ग्रंैडस्लैम पर है जब स्टेफी ग्राफ ने यह कारनामा किया था ।
पुरूष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच दूसरे दौर में पहुंच गए लेकिन पिछले उपविजेता जापान के चौथी वरीयता प्राप्त केइ निशिकोरि हारकर बाहर हो गए ।

सेरेना का सामना अब डच क्वालीफायर किकि बर्तेंस से होगा जिसने क्रोएशिया की मिरजाना लुसिच बरोनी को 3 . 6, 6 . 4, 6 . 2 से मात दी । वहीं 12वीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेंसिच ने बुल्गारिया की सेसिल के को 6 . 1, 6 . 2 से हराया । सेरेना टोरंटो ओपन सेमीफाइनल में इसी युवा खिलाड़ी से हारी थी ।

जोकोविच को ब्राजील के जोओ सूजा को 6 . 1, 6 . 1, 6 . 1 से हराने में सिर्फ एक घंटा 11 मिनट लगा । पिछले उपविजेता निशिकोरि को फ्रांस के 41वीं रैंकिंग वाले बेनोइत पेइरे ने 6 . 4, 3 . 6, 4 . 6, 7 . 6, 6 . 4 से शिकस्त दी ।

गत चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने अर्जेंटीना के क्वालीफायर गुइडो पेला को 6 . 3, 7 . 6, 7 . 6 से हराया ।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement