Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. PKL 2024 के ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों को मिले सबसे ज्यादा रुपए, टॉप पर रहे सचिन तंवर

PKL 2024 के ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों को मिले सबसे ज्यादा रुपए, टॉप पर रहे सचिन तंवर

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन किया जा रहा है। इस ऑक्शन के में अब तक करोड़ों की बोली लगाई जा चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वें कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें 11वें सीजन के लिए सबसे ज्यादा रुपए दिए जा चुके हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 16, 2024 6:00 IST, Updated : Aug 16, 2024 6:00 IST
PKL- India TV Hindi
Image Source : X प्रो कबड्डी लीग

सचिन तंवर गुरुवार को मुंबई में प्रो कबड्डी लीग 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। तमिल थलाइवाज ने पीकेएल के आगामी 11वें सीजन के लिए स्टार भारतीय कबड्डी खिलाड़ी को साइन करने के लिए 2.15 करोड़ रुपए खर्च किए। ईरान के मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह भी हरियाणा स्टीलर्स से 2.07 करोड़ रुपए की बड़ी डील हासिल करने में सफल रहे। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी पवन सेहरवत को तेलुगु टाइटंस ने 1.72 करोड़ रुपए में सफलतापूर्वक रिटेन किया। 

काफी खुश हैं सचिन तंवर

गुजरात जायंट्स ने भी गुमान सिंह को 1.97 करोड़ रुपए में साइन किया, लेकिन अगले सीजन के लिए अपनी टीम को संतुलित करने के लिए उन्हें नीलामी के दूसरे दिन भारी खर्च करना होगा। नीलामी के बाद सचिन तंवर ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि तमिल थलाइवाज से इतनी बड़ी बोली मिलने पर वह हैरान हैं। सचिन तंवर ने कहा कि मैंने सोचा था कि मुझे 1.70-1.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। नीलामी से पहले मैं नर्वस था और यह रात मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगी। नीलामी में पहले लाखों में सौदा होता था, अब यह करोड़ों में सौदा हो रहा है जो खेल और युवाओं के लिए बहुत बड़ी बात है। कबड्डी इस स्तर पर पहुंच गई है।

पीकेएल 2024 नीलामी में टॉप 5 खरीद

  1. 2.15 करोड़ - सचिन तंवर (तमिल थलाइवाज)
  2. 2.07 करोड़ - मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह, ईरान (हरियाणा स्टीलर्स)
  3. 1.97 करोड़ - गुमान सिंह (गुजरात जायंट्स)
  4. 1.72 करोड़ - पवन सहरावत (तेलुगु टाइटंस)
  5. 1.30 करोड़ - भारत हुडा (यूपी योद्धा)

पीकेएल 2024 अपडेटेड टीमें 

  • बंगाल वॉरियर्स:  विश्वास एस, नितिन कुमार, महारुद्र गार्जे, सुशील काम्ब्रेकर, मनिंदर सिंह, श्रेयस उंबरदंड, आदित्य एस शिंदे, मंजीत, दीप कुमार, दीपक अर्जुन शिंदे, यश मलिक, फज़ल अत्राचली।
  • बेंगलुरु बुल्स: सुशील, अक्षित, मंजीत, पंकज, अजिंक्य पवार, प्रदीप नरवाल, पोनपार्थिबन सुब्रमण्यन, सौरभ नंदल, आदित्य पोवार, लकी कुमार, पार्टिक, अरुलनंथाबाबू, रोहित कुमार, चंद्रनायक एम।
  • दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, आशु मलिक, मनु, मोहित, सिद्धार्थ सिरीश देसाई, हिम्मत अंतिल, आशीष, योगेश, विक्रांत, संदीप, आशीष।
  • गुजरात जायंट्स: राकेश, परतीक दहिया, नितिन, गुमान सिंह, सोमबीर, जितेंद्र यादव, बालाजी डी.
  • हरियाणा स्टीलर्स: विनय, शिवम पटारे, विशाल टेट, जयसूर्या एनएस, घनश्याम मगर, ज्ञान अभिषेक एस, विकास जाधव, मणिकंदन एन, हरदीप, जयदीप दहिया, राहुल सेठपाल, मोहित नंदल, साहिल, मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह।
  • जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, रितिक शर्मा, अभिजीत मलिक, सोमबीर, अंकुश, अभिषेक केएस, रेजा मीरबाघेरी, नितिन कुमार, रौनक सिंह, सुरजीत सिंह।
  • पटना पाइरेट्स: कुणाल मेहता, सुधाकर एम, संदीप कुमार, साहिल पाटिल, दीपक, अयान, मनीष, अबिनंद सुभाष, नवदीप, शुभम शिंदे, अंकित।
  • पुनेरी पलटन: पंकज मोहिते, मोहित गोयत, नितिन आर, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे, संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री, वैभव कांबले, दादासो पुजारी, तुषार दत्ताराय अधावड़े, मोहित, असलम मुस्तफा इनामदार। 
  • तमिल थलाइवाज: विशाल चहल, रामकुमार मयंदी, नितिन सिंह, नरेंद्र, धीरज बेलमारे, सचिन तंवर, एम. अभिषेक, हिमांशु, सागर, आशीष, मोहित, साहिल गुलिया, अनुज गावड़े, रौनक, नितेश कुमार।
  • तेलुगु टाइटंस: चेतन साहू, रोहित, प्रफुल्ल जवारे, ओंकार पाटिल, नितिन, अंकित, अजीत पवार, सागर, कृष्ण, संजीवी एस, शंकर गदाई, पवन सहरावत, विजय मलिक। 
  • यू मुंबा: शिवम, अजीत चौहान, मंजीत, गोकुलकन्नन एम, रिंकू, लोकेश घोसलिया, बिट्टू, सोमबीर, मुकिलन शनमुगम, सनी, दीपक कुंडू, सुनील कुमार, अमीरमोहम्मद जफरदानेश।
  • यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, गगना गौड़ा, शिवम चौधरी, केशव कुमार, सुमित, आशु सिंह, गंगाराम, जयेश महाजन, हितेश, सचिन, साहुल कुमार, भरत हुडा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement