iPhone 16 का इंतजार हुआ खत्म, भारत में नए आईफोन्स के सभी वेरिएंट की ये होगी कीमत
न्यूज़ | 10 Sep 2024, 3:17 AMiPhone 16 सीरीज का इंतजार खत्म हो गया है। एप्पल ने सोमवार को iPhone 16 सीरीज के साथ 4 धमाकेदार आईफोन्स को पेश कर दिया है। अब सभी आईफोन्स की भारतीय कीमत का भी खुलासा हो गया है। आइए आपको बताते हैं को सीरीज के बेस वेरिएंट से लेकर प्रो मैक्स मॉडल के लिए आपको कितना खर्च करना पड़ेगा।