iPhone 17 सीरीज के बाद एप्पल ने अगली आईफोन सीरीज की तैयारी कर दी है। iPhone 18 सीरीज को लेकर कई खबरें भी सामने आई है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल 2027 में iPhone 19 की जगह iPhone 20 सीरीज उतार सकता है। कंपनी अपने दो और नंबर मॉडल iPhone 18 और iPhone 19 को स्किप कर सकती है। ये दोनों फोन कंपनी लॉन्च नहीं करेगी। इसके अलावा कंपनी iPhone 18e को भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
क्यों लॉन्च नहीं होगा iPhone 19?
एप्पल ने 2007 में अपना सबसे पहला iPhone लॉन्च किया था। 2007 से लेकर अब तक एप्पल ने अपने आईफोन में कई तरह के अपग्रेड्स किए हैं। 2027 में कंपनी अपने आईफोन में फिर से बड़ा अपग्रेड कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने 20 साल पूरा होने पर iPhone 19 की जगह iPhone 20 लॉन्च करेगी। Omdia के सीनियर रिसर्चर Heo Moo-yeol ने ये दावा किया है।
उनके मुताबिक, जिस तरह से एप्पल ने iPhone 8 के बाद सीधे iPhone X लॉन्च किया था। इस बार कंपनी iPhone 19 के बाद सीधे iPhone 20 या iPhone XX लॉन्च कर सकती है। एप्पल 2027 में इस बड़े बदलाव के साथ उतर सकता है। iPhone 20 कंपनी के लिए एक बेंचमार्क आईफोन हो सकता है। कंपनी पहली बार इसमें बेजललेस डिजाइन दे सकती है। साथ ही, फोन के हार्डवेयर में भी अपग्रेड किया जा सकता है।
इसके अलावा iPhone Fold को भी पेश किया जा सकता है। कंपनी का पहला फोल्डेबल आईफोन 2026 में उतारा जा सकता है। हालांकि, कई रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एप्पल अपने फोल्डेबल आईफोन को 2027 में पेश कर सकती है। इस तरह से 2027 में एप्पल की तरफ से कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
सरकार ने आईटी नियमों में किया बदलाव, इंटरनेट से कॉन्टेंट हटाने से पहले जरूरी होगा ये काम