Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Noida: iPhone लवर्स के लिए हुई मौज, DLF Mall में खुलने जा रहा है Apple Store

Noida: iPhone लवर्स के लिए हुई मौज, DLF Mall में खुलने जा रहा है Apple Store

भारत में इस समय Apple के दो स्टोर संचालित हैं। कंपनी की योजना भारत में चार नए Apple Store खोलने की जो कि पुणे, बेंगलुरु और मुंबई में खोले जाएंगे। आपके लिए अच्छी खबर यह है कि कंपनी नोएडा के DLF Mall में भी एक नया स्टोर खोलेगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 23, 2025 02:08 pm IST, Updated : Apr 23, 2025 02:08 pm IST
Apple, Apple Store, Apple Store in Noida, Apple retail store, Apple New Store, Apple Store Noida- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो Apple जल्द ही भारत में खोलेगा कई सारे नए स्टोर।

अगर आप Apple के प्रोडक्ट पसंद करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Apple ने अभी तक भारत में अपने दो स्टोर ओपन कर रखे हैं जिसमें एक स्टोर मुबंई के जियो मॉल में और दूसरा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साकेत नगर में स्थित है। कंपनी जल्द भी भारत में अपने चार और नए स्टोर खोलने की प्लानिंग कर रही है। अच्छी खबर यह है कि इन चार एप्पल स्टोर में से कंपनी एक नोएडा में ओपन करेगी। 

Noida में खुलेगा Apple Store

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत के पुणे, बेंगलुरु और मुंबई में नए एप्पल स्टोर ओपन करेगी। Apple Store को लेकर सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी यूपी के नोएडा शहर में भी अपना एक नया स्टोर खोलेगी। बताया जा रहा है नोएडा स्थित DLF Mall of india में यह स्टोर खोला जाएगा।  रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इन एप्पल स्टोर के लिए भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। 

भारतीय बाजार में एप्पल प्रोडक्ट खासतौर पर स्मार्टफोन्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से सितंबर 2024 तक कंपनी की भारतीय बाजार में वैल्यू मार्केट का 27% हिस्सा हासिल कर लिया है। वहीं दूसरे नंबर साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग है। सैमसंग 17.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर है। 2023 में Apple की बाजार हिस्सेदारी 23.5 प्रतिशत थी, जबकि सैमसंग की 22.5 प्रतिशत थी।

Apple नें मंगाया 600 टन आईफोन्स

बढ़ती डिमांड को देखते हुए Apple तेजी से अपने मैन्यूफैक्चरिंग ऑपरेशन्स को भारत में बढ़ा रहा है। चीन से बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच कंपनी के लिए भारत एक बड़ा मार्केट है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी धीरे धीरे चीन से अपनी निर्भरता को कम करने तहत भारत में अपने मार्केट को तेजी से बढ़ाने की तरफ बढ़ रही है। iPhone प्रोडक्शन के मामले में भारत किस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि हाल ही में Apple ने भारत से 600 टन आईफोन्स को एयर प्लेन्स में भरकर मंगाया था। 

Apple लॉन्च करेगा नई आईफोन सीरीज

आपको बता दें कि Apple हर साल एक नई आईफोन सीरीजी को लॉन्च करता है। कंपनी इस साल सितंबर-महीने के अंत तक iPhone 17 Series को लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज को लॉन्च होने में अभी कई महीनों का समय है लेकिन इसको लेकर लीक्स का सिलसिला शुरू हो चुका है। Apple अपकमिंग सीरीज में एक एयर मॉडल भी लॉन्च करेगा। कंपनी iPhone 17 Plus की जगह iPhone 17 Air  को पेश कर सकती है। लीक्स की मानें तो इस बार की आईफोन सीरीज में डिजाइन से लेकर सॉफ्टवेयर तक में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 1000 Kg तो नहीं होता AC का वजन, फिर इसे 1 टन, 2 टन क्यों कहते हैं? जान लें इसका पूरा मतलब

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement