Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. संचार साथी ऐप पर यूजर डेटा चोरी को लेकर उठे सवाल का DoT ने दिया जवाब, कही ये बड़ी बात

संचार साथी ऐप पर यूजर डेटा चोरी को लेकर उठे सवाल का DoT ने दिया जवाब, कही ये बड़ी बात

संचार साथी ऐप पर कई एक्सपर्ट्स ने यूजर डेटा को लेकर सवाल उठाए थे। दूरसंचार विभाग ने एक्सपर्ट्स द्वारा उठाए गए इन सवालों का जवाब दिया है और ऐप के सही इस्तेमाल के बारे में बताया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 02, 2025 09:46 pm IST, Updated : Dec 02, 2025 11:53 pm IST
Sanchar Saathi App, DoT- India TV Hindi
Image Source : DOT संचार साथी ऐप

संचार साथी ऐप के यूजर डेटा स्टोर को लेकर उठे सवाल का दूरसंचार विभाग DoT ने जवाब दिया है। सरकार ने हाल ही में संचार साथी ऐप के हर स्मार्टफोन के लिए अनिवार्य करने का फैसला किया था। हालांकि, बाद में सरकार ने साफ किया कि इस ऐप को फोन में देना वैकल्पिक है यानी OEM चाहे तो इस ऐप को अपने फोन में दे सकते हैं।

ऐप पर उठे सवाल

दूरसंचार विभाग द्वारा ऐप की अनिवार्यता पर एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए थे। एक्सपर्ट्स का कहना था कि यह ऐप किस काम आएगा? ऐप का डेटा कहां स्टोर होगा? क्या यूजर्स इसे हटा सकेंगे? एक्सपर्ट्स ने यूजर डेटा स्टोरेज को लेकर चिंता जताई थी। इंडस्ट्री का मानना था कि दूरसंचार विभाग का यह आदेश रेगुलेटर ओवररीच है, जिसका मतलब है कि दूरसंचार विभाग जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है।

DoT ने कही बड़ी बात

इस सवाल पर DoT ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दूरसंचार विभाग ने अपने X हैंडल से साफ किया है कि संचार साथी के इस्तेमाल से आपका फोन सुरक्षित रहेगा और आपका डेटा आपका ही रहेगा। संचार साथी यूजर के डेटा को ट्रैक नहीं करता है और न ही कलेक्ट करता है। इस ऐप का इस्तेमाल केवल फ्रॉड करने वालों को ब्लॉक करने, फर्जी सिम कार्ड को बंद करने और मोबाइल चोरी को रोकने के लिए किया जाता है क्योंकि ऐप हमेशा से यूजर की प्राइवेसी के बारे में सोचता है।

दूरसंचार विभाग ने संचार साथी ऐप के सही इस्तेमाल और यूजर्स को इसके जरिए होने वाली मदद के बारे में बताया है। बता दें कि सरकार ने इस ऐप को साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने फोन पर आने वाले किसी भी फर्जी कम्युनिकेशन जैसे कि कॉल और मैसेज को रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स इस ऐप के जरिए ये पता लगा सकते हैं कि उनके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं और फर्जी फोन की पहचान करने के लिए किया जा सकता है। यूजर्स चाहे तो ऐप की जगह संचार साथी वेबसाइट के जरिए भी ये सुविधाएं ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

AI वाले खिलौने बच्चों से कर रहे 'गंदी बात', एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता, रहें सावधान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement