Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. गजब! रोड पर चलते हुए EV होगी चार्ज, इस देश में बना वायरलेस चार्जिंग वाला हाईवे

गजब! रोड पर चलते हुए EV होगी चार्ज, इस देश में बना वायरलेस चार्जिंग वाला हाईवे

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चार्जिंग वाली बड़ी दिक्कत का सॉल्यूशन मिल गया है। इस देश में वायरलेस चार्जिंग वाला हाईवे बनाया जा रहा है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां रोड पर चलते हुए ऑटोमैटिकली चार्ज होगी। इससे लंबी दूरी का सफर आसानी से पूरा किया जा सकेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 04, 2025 09:17 am IST, Updated : Nov 04, 2025 09:17 am IST
Wireless charging highway- India TV Hindi
Image Source : ELECTREON वायरलेस चार्जिंग हाईवे

EV यानी इलेक्ट्रिक वीकल में सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग को लेकर आती है। दुनियाभर में EV चार्जिंग को लेकर नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चार्ज होने की बड़ी टेंशन अब खत्म होने वाली है। फ्रांस 9000 किलोमीटर का हाईवे बना रहा है, जहां इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलते-चलते चार्ज हो जाएंगी। फ्रांस ने इसके लिए 1.5 किलोमीटर का वायरलेस चार्जिंग वाली सड़क तैयार कर ली है। इस सड़क पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलते-चलते चार्ज हो जाती हैं।

फ्रांस की राजधानी पेरिस के बाहरी एरिया में 1.5 किलोमीटर लंबी यह वायरलेस चार्जिंग रोड तैयार की गई है। इस हाईवे से गुजरते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियां जैसे कि बस, ट्रक, कार, स्कूटर आदि मोशन में ही चार्ज हो जाती हैं। Gustave Eiffel यूनिवर्सिटी की इंडिपेंडेंट लैब के मुताबिक, इस हाईवे पर 200kW की स्पीड से बैटरी चार्ज हो सकती है। इसकी क्षमता टेस्ला के सबसे तेज V3 सुपरचार्जर के बराबर है।

कैसे चार्ज होगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां?

इस 1.5 किलोमीटर के स्ट्रेच वाले सेल्फ चार्जिंग EV हाईवे की सड़क के नीचे कॉपर क्वॉइल्स लगी हैं, जो मैग्नेटिक फील्ड जेनरेट कर सकती हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियां इस हाईवे से गुजरते हुए सेपरेट रिसीवर से मैग्नेटिक फील्ड के जरिए तैयार हुई इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल बैटरी चार्ज करने के लिए कर सकती हैं। यह ठीक वैसे ही काम करेगा, जैसे आप iPhone या फिर Samsung, Google आदि के फोन के बैक में वायरलेस चार्जिंग वाले पावरबैंक लगाते हैं। इसमें चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक फील्ड का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से बारिश, वर्फबारी या फिर खराब मौसम में भी गाड़ियां चार्ज हो जाएंगी।

किसे होगा फायदा?

हाईवे पर लगे ये वायरलेस चार्जिंग फीचर का फायदा उन इलेक्ट्रिक कार या बस आदि को मिलेगा, जो लंबा ट्रिप करना चाहते हैं। आम तौर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज काफी कम होती है, जिसकी वजह से लंबे ट्रिप के लिए कम लोग ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें चार्ज होने में भी लंबा समय लगता है, जिसकी वजह से सफर काफी लंबा हो सकता है। वायरलेस चार्जिंग हाईवे की वजह से गाड़ियां बिना रूके चार्ज हो जाएंगी और लंबी दूरी तय कर सकती हैं।

फ्रांस में डेवलप हुई यह टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बड़ी दिक्कत को दूर कर देगी। ऐसे हाईवे पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के माध्यम से लंबी दूरी तय की जा सकेगी और बीच में चार्ज के लिए रूकना भी नहीं पड़ेगा। इस टेक्नोलॉजी को फ्रांस की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री और Electreon ने मिलकर डेवलप किया है। 2035 तक फ्रांस में 9000 किलोमीटर लंबा वायरलेस चार्जिंग वाला हाईवे तैयार करने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें -

बिलकुल फ्री मिल रहा ChatGPT का सब्सक्रिप्शन, यूज कर पाएंगे ये प्रीमियम फीचर्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement