Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. इलेक्ट्रिक गीजर इस्तेमाल करते समय बरतें ये सावधानियां, बिजली का बिल होगा आधा

इलेक्ट्रिक गीजर इस्तेमाल करते समय बरतें ये सावधानियां, बिजली का बिल होगा आधा

Geyser Using Tips: सर्दियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करना लाजमी है। अगर, आप भी इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो बिजली का बिल काफी ज्यादा आ सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 13, 2024 13:36 IST, Updated : Nov 13, 2024 13:55 IST
Geyser Using Tips- India TV Hindi
Image Source : FILE Geyser Using Tips

Geyser Using Tips: सर्दियां शुरू होते ही गीजर और रूम हीटर जैसे अप्लायंसेज की जरूरत होती है। गीजर अगर सही से काम न करें तो इलेक्ट्रिक शॉट सर्किट होने का खतरा भी रहता है। यही नहीं, बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है। अगर, आप भी सर्दियों में इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, इस्तेमाल करने से पहले इसकी सर्विसिंग बेहद जरूरी है।

गर्मियों की शुरुआत से ही गीजर का इस्तेमाल आम तौर पर बंद हो जाता है, जिसकी वजह से बाथरूम में लगे गीजर लंबे समय से बंद रहते हैं। ज्यादा लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किए जाने की वजह से गीजर के अंदर के कंपोनेंट्स खराब हो सकते हैं। खास तौर पर गीजर में इस्तेमाल होने वाले एलीमेंट की मेंटेनेंस बेहद जरूरी होती है। इलेक्ट्रिक गीजर में लगा यह एलिमेंट ही पानी को गर्म करने में मदद करता है। लंबे समय से गीजर बंद होने की वजह से इसमें जंग लग जाता है और बिजली की ज्यादा खपत होती है। 

यही नहीं, एलिमेंट में किसी भी तरह की दिक्कत आने से गीजर में पानी जल्दी गर्म भी नहीं होता है। ऐसे में आपको गीजर इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विसिंज करा लेनी चाहिए। आप जिस भी ब्रांड का इलेक्ट्रिक गीजर यूज करते हैं उस ब्रांड के आधिकारिक सर्विस सेंटर से मेंटेनेंस कराना चाहिए। सर्विसिंग कराने के बाद एलिमेंट के साथ-साथ गीजर का टैंक भी साफ हो जाता है।

गीजर यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • गीजर में सॉफ्ट वाटर का इस्तेमाल करें। हार्ड वाटर यूज करने से गीजर के जल्दी खराब होने का खतरा रहता है।
  • ध्यान रहे कि गीजर में जब पानी न हो, तो उसका स्वीच ऑन न करें। ऐसा करने से गीजर फट भी सकता है।
  • ऑटो कट वाले गीजर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बिजली के बिल की बचत होगी और पानी गर्म होने के बाद गीजर का स्वीच अपने आप ऑफ हो जाएगा।
  • गीजर के वॉल्व की जांच नियमित तौर पर करें। पानी लीक होने से शॉर्ट सर्किट और इलेक्ट्रिक शॉक का खतरा हो सकता है।
  • गीजर में पानी को ऑप्टिमल टेम्परेचर पर ही गर्म करें। पानी ज्यादा गर्म होने की वजह से पाइपलाइन में दिक्कत आ सकती है।

यह भी पढ़ें - Airtel और BSNL की टेंशन बढ़ाएगा Jio का यह छोटू रिचार्ज, 11 रुपये में जी भर चलाएं इंटरनेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement