Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. गूगल ने Gemini 3 Pro पावर्ड Nano Banana Pro को पेश किया, 4K इमेज जेनरेट करने की क्षमता से लैस

गूगल ने Gemini 3 Pro पावर्ड Nano Banana Pro को पेश किया, 4K इमेज जेनरेट करने की क्षमता से लैस

गूगल ने घोषणा की है कि यह मुख्य रूप से जेमिनी 3 (Gemini 3) पर बेस्ड है और इसे इमेज बनाने, एडिट करने और विज़ुअलाइजेशन को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 21, 2025 12:36 pm IST, Updated : Nov 21, 2025 12:43 pm IST
Nano Banana Pro- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE/X गूगल नैनो बनाना प्रो

Google Realeased Nano Banana Pro: गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एडिटिंग मॉडल जेमिनी प्रो से पावर्ड नैनो बनाना प्रो को लॉन्च किया है। इसे गूगल ने स्टेट ऑफ दे आर्ट इमेज जेनरेशन और एडिटिंग मॉडल करार दिया है और कहा है कि नैनो बनाना प्रो रियल वर्ल्ड नॉलेज को एक्सेस करने के जरिए और रीजनिंग के जरिए अनुरोध की गई तस्वीरों को जेनरेट कर सकता है। कंपनी ने आउटपुट इमेज की क्वालिटी सुधारी है और अब यूजर्स के लिए जेमिनी प्लेटफॉर्म का यूज करके 2K और 4K इमेज डाउनलोड करना मुमकिन हो गया है। 

गूगल का नैनो बनाना प्रो अब उपलब्ध है

एक ब्लॉग पोस्ट में इस टेक जाएंट ने घोषणा की है कि यह मुख्य रूप से जेमिनी 3 (Gemini 3) पर बेस्ड है और इसे इमेज बनाने, एडिट करने और विज़ुअलाइजेशन को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस इमेज एडिटिंग टूल के बारे में विस्तार से बताते हुए गूगल ने बताया है कि ये इमेज एडिटिंग टूल का नया वर्जन है। इसमें नई और खास बात ये है कि ये जेमिनी 2.5 की बजाए जेमिनी 3 पर बेस्ड होगा यानी ज्यादा एडवांस्ड वर्जन के चलते इसमें एडवांस्ड इमेज जेनरेशन हो सकेगा।

नैनो बनाना प्रो की मुख्य बातें देखें तो इस प्रकार हैं-

स्टेट-ऑफ-द-आर्ट (SOTA) इमेज जेनरेशन के जरिए यह इमेज जेनरेशन और एडिटिंग के लिए एक बहुत ही एडवास्ंड मॉडल है।

एडवांस्ड वर्ल्ड नॉलेज का दम दिखाने का दावा करते हुए यह दुनिया की ज्यादा और सटीक जानकारी रखता है, जिससे ज्यादा सही और कॉन्टेक्स्ट रिच इमेज बना सकता है।

बेहतर टेक्स्ट रेंडरिंग के लिए गूगल का दावा है कि यह टेक्स्ट को सही ढंग से दिखाने और पढ़ने लायक बनाने के लिए सबसे अच्छा मॉडल है। आप जटिल टेक्सचर्स, फॉन्ट्स और कैलीग्राफी के साथ डिटेल वाला टेक्स्ट बना सकते हैं।

रीजनिंग और सटीकता के लिए यह बेहतर रीजनिंग क्षमता रखता है, जिससे यह जटिल इन्फोग्राफिक्स और डायग्राम बनाने में बहुत अच्छा है।

गूगल ने बताया कि नैनो बनाना प्रो सभी यूजर्स के लिए अलग-अलग दरों पर उपलब्ध होगा। मुफ्त यूजर्स को सबसे कम दरें मिलेंगी और एक बार दरें खत्म हो जाने पर वे मॉडल के जेमिनी 2.5 प्रो-ऑपरेटेड वर्जन पर वापस आ जाएंगे। गूगल एआई प्लस, प्रो और अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स को ज्यादा कोटा मिलेगा। यह मॉडल एआई मोड में भी उपलब्ध होगा लेकिन केवल अमेरिका में पेड सब्सक्राइबर्स के लिए ये सुविधा होगी। यह दुनिया भर के पेड यूजर्स के लिए नोटबुकएलएम के साथ भी उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें

OPPO Find X9 खरीदने की सोच रहे तो पहले इन ऑफर्स के बारे में जान लें, बचेगा पैसा और मिलेंगी अच्छी डील

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement