क्या आपके पास भी ई-चालान का मैसेज आया है? सरकार ने फर्जी ट्रैफिक चालान को लेकर लोगों को सावधान किया है। गृह मंत्रालय की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी I4C ने फर्जी ट्रैफिक चालान के जरिए होने वाले स्कैम को लेकर आगाह किया है। इस तरह के मैसेज को इग्नोर करने की सलाह दी है। स्कैमर्स फर्जी चालान भेजकर लोगों के साथ बड़ी ठगी कर रहे हैं। आपकी एक छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है और आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
सरकारी की चेतावनी
I4C ने अपने आधिकारिक X हैंडल से फर्जी ई-चालान को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है और कहा है कि स्कैमर्स आपको फर्जी मैसेज के जरिए असुरक्षित लिंक भेजकर जल्दी चालान भरने के लिए कहते हैं। I4C ने अपने पोस्ट में दो फोटो शेयर किया है और फर्जी मैसेज को समझने के लिए कहा है। अगर, आप गलत मैसेज पर रिप्लाई करते हैं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।
कैसे करें असली-नकली मैसेज की पहचान?
सरकारी एजेंसी ने अपने पोस्ट के ऑप्शन A में सही चालान को रखा है, जो परिवहन विभाग (VM-VAAHAN-G) से आया है। वहीं, ऑप्शन B में फर्जी ई-चालान वाला मैसेज है, जिसे हैकर ने भेजा है। इसमें परिवहन विभाग की जगह किसी रेंडम नंबर से मैसेज किया गया है। लोग ट्रैफिक चालान के नाम पर डरकर स्कैमर द्वारा भेजे गए मैसेज को सही मानकर दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेमेंट कर देते हैं। ऐसे में हैकर्स आपके अकाउंट का एक्सेस लेकर आपके साथ फ्रॉड को अंजांम दे सकता है।
साइबर सिक्योरिटी एजेंसी के मुताबिक, ऑप्शन A वाले सेंडर के आखिर में G लगा है, जो दर्शाता है कि यह मैसेज किसी सरकारी विभाग द्वारा भेजी गई है। इसके अलावा जिस विभाग से भेजा गया है उसका नाम भी मेंशन किया गया है। परिवहन विभाग के लिए VAAHAN का इस्तेमाल किया गया है।
कैसे बचें?
अगर, आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आता है, जिसमें ई-चालान भरने के लिए कहा जाता है तो आपको सबसे पहले घबराने की जरूरत नहीं है। आपको मैसेज भेजने वाले सेंडर का नाम चेक करना है। अगर, वो मैसेज सही एजेंसी से नहीं भेजी गई है तो उसे इग्नोर करें और मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक को ओपन न करें।
इस तरह के मैसेज में दिए गए लिंक फर्जी होते हैं और आपकी निजी जानकारियों की चोरी हो सकती है। हैकर्स आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगाकर आपके साथ फ्रॉड को अंजाम दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
iPhone 18 Pro, 18 Pro Max की कीमत हुई लीक, बैटरी, डिस्प्ले और कैमरा की डिटेल भी आई सामने