Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Cybercrime Awareness Caller Tune: सिर्फ एक स्टेप और Skip हो जाएगी साइबर फ्रॉड से सावधान वाली कॉलर ट्यून

Cybercrime Awareness Caller Tune: सिर्फ एक स्टेप और Skip हो जाएगी साइबर फ्रॉड से सावधान वाली कॉलर ट्यून

पिछले कुछ समय से जब भी हम किसी को कॉल करते हैं तो हमें कई बार ऐसा होता है कि हमें साइबर फ्रॉड से सावधान वाली कॉलर ट्यून सुनने को मिलती है। कई बार हमें किसी को जरूरी कॉल करनी होती है लेकिन मजबूरी में हमें इस ट्यून को पूरा सुनना पड़ता है। आपको बता दें कि आप इस कॉलर ट्यून को एक क्लिक में स्किप कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 05, 2025 08:08 am IST, Updated : Feb 05, 2025 08:08 am IST
Cybercrime Awareness Caller Tune, Cyber Crime, Cyber Fraud, Online Scam, Online Fraud,- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आप बेहद आसानी से दूरसंचार विभाग की कॉलर ट्यून को स्किप कर सकते हैं।

पिछले कुछ समय में जब से इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ी है तब से साइबर क्राइम के मामलों में भी इजाफा हुआ है। स्कैमर्स और हैकर्स लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में लोगों को ठगी से बचाने के लिए सरकार और टेलिकॉम कंपनियां भी तरह तरह के प्रयास कर रही हैं। हाल ही में लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए दूरसंचार विभाग की तरफ से खास पहल शुरू की गई है। इस पहल में लोगों को कॉल करने के दौरान 'साइबर फ्रॉड से सावधान' वाली ट्यून सुनने को मिलती है।

दूरसंचार विभाग की कॉलर ट्यून वाली पहल काफी अच्छी है लेकिन, जब बार बार कॉलिंग के दौरान यह ट्यून सुनने को मिलती है तो काफी पेरशानी वाली बात हो जाती है। दरअसल कई बार हमें किसी को जरूरी काम से कॉल करना होता है और ऐसे में साइबर फ्रॉड जागरूकता ट्यून को तुरंत स्किप करने का मन करता है लेकिन कोई ऑप्शन न होने की वजह से हमें इसे पूरा सुनना पड़ता है। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि आप ट्यून को आसानी से स्किप कर सकते हैं।

Cybercrime Awareness Caller Tune को ऐसे करें स्किप

  1. Cybercrime Awareness Caller Tune को स्किप करने के लिए आपको बस डायलर ऐप पर जाना है।
  2. अब आप जिसे कॉल करना चाहते हैं उसका नंबर डायल करके कॉल कनेक्ट करें।
  3. कॉल शुरू होने से पहले आपको साइबर फ्रॉड से सावधान वाली कॉल ट्यून सुनने को मिलेगी। 
  4. इस कॉलर ट्यून को स्किप करने के लिए आपको एक बार फिर से अपना कीपैड ओपन करना होगा।
  5. अब आपको की-पैड पर सिर्फ 1 नंबर को टैप करना होगा। 

खत्म होगी बड़ी समस्या

आप जैसे ही कीपैड पर कॉलिंग के दौरान 1 नंबर प्रेस करके वैसे ही कॉल से पहले बजने वाली साइबर क्राइम जागरूकता कॉलर ट्यून तुरंत स्किप हो जाएगी। कॉलर ट्यून को स्किप करने का यह तरीका उस समय काफी काम आने वाला है जब आपको किसी से जरूरी बात या फिर इमरजेंसी के दौरान कॉल करना होगा। आप सिर्फ कुछ सेकंड में ही कॉलर ट्यून को स्किप कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- BSNL के 300 दिन वाले प्लान ने एक बार में ही 2025 की टेंशन कर दी खत्म, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement