Jio ने अपने 48 करोड़ से ज्यादा यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। कंपनी के पास एक ऐसा प्लान है, जिसमें पूरे साल भर की वैलिडिटी मिलती है यानी 365 दिनों तक नंबर रिचार्ज नहीं कराना होगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। यही नहीं, यूजर्स को जियो के इस लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान में यूजर्स को 35,100 रुपये का गूगल जेमिनी प्रो फ्री में मिलता है।
जियो का 365 दिन वाला प्लान
रिलायंस जियो के इस 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ दिया जाता है। इस प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। जियो अपने इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है। हालांकि, अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आप 5G नेटवर्क यूज कर रहे हैं तो यह ऑफर मिलेगा।

Jio अपने इस लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान में यूजर्स को JioTV और JioAI Cloud का फ्री एक्सेस देता है। इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को गूगल जेमिनी प्रो का सब्सक्रिप्शन पूरे साल भर के लिए ऑफर कर रही है। इस प्लान की कीमत 35,100 रुपये है। यूजर्स गूगल जेमिनी प्रो टूल के प्रीमियम एआई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं।
जोड़े लाखों यूजर्स
हाल में आए ट्राई डेटा की बात करें तो अक्टूबर में जियो ने एक बार फिर से अपनी बादशाहत कायम की है। कंपनी ने 12 लाख नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। कंपनी लगातार अपने यूजर्स की संख्यां बढ़ाते जा रही है। कंपनी ने अपनी 5G सर्विस को देश के लगभग सभी जिला मुख्याल्य तक पहुंचा दी है। जियो फिलहाल स्टैंड अलोन (SA) 5G सर्विस यूजर्स को मुहैया करता है, जिसमें सीमलेस कनेक्टिविटी मिलती है।
यह भी पढ़ें -
सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया सस्ता टैबलेट, कीमत 12000 रुपये से भी कम, मिलते हैं धांसू फीचर्स