Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. CEO मार्क जुकरबर्ग के बयान पर Meta ने मांगी माफी, कहा 'अनजाने में हुई गलती'

CEO मार्क जुकरबर्ग के बयान पर Meta ने मांगी माफी, कहा 'अनजाने में हुई गलती'

Meta ने CEO मार्क जुकरबर्ग के बयान पर माफी मांग ली है। पिछले दिनों जो रोगन एक्सपीरियंस पॉडकास्ट में मार्क जुकरबर्ग ने भारत में पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव को लेकर गलत जानकारी शेयर की थी।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 15, 2025 02:49 pm IST, Updated : Jan 15, 2025 02:51 pm IST
Mark Zuckerberg Meta- India TV Hindi
Image Source : FILE मार्क जुकरबर्ग

Meta ने CEO मार्क जुकरबर्ग के बयान पर माफी मांगी है। जुकरबर्ग ने एक निजी चैनल The Joe Rogan Experience के साथ किए गए पॉडकास्ट में पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के बारे में गलत जानकारी शेयर की थी। इसे लेकर संसदीय कमिटी ने मेटा को समन करने का फैसला किया था। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। मेटा ने मार्क जुकरबर्ग के इस बयान को 'अनजाने में की गई गलती' बताते हुए माफी मांगी है।

Meta की माफी

अश्विनी वैष्णव के पोस्ट पर Meta इंडिया के हेड शिवनाथ ठुकराल ने माफी मांगते हुए कहा कि मार्क जुकरबर्ग का बयान उन सभी सत्तारूढ़ पार्टियों के लिए था, जो 2024 में दोबारा सत्ता में वापस नहीं आए। यह भारत के लिए नहीं था। हम इसे अनजाने में की गई गलती का माफी मांगते हैं। भारत Meta के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण देश है और हम इसके इनोवेटिव भविष्य के केन्द्र में रहने की कामना करते हैं।

क्या है पूरा मामला?

जो रोगन एक्सपीरियंस के पॉडकास्ट में बोलते हुए मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार लोकसभा चुनाव 2024 में इसलिए हारी क्योंकि उनका COVID-19 के दौरान प्रबंधन खराब रहा है। इस स्टेटमेंट पर केन्द्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव की प्रतिक्रिया के बाद संसदीय कमिटी ने मेटा को तलब करने का फैसला किया था। अश्विणी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और फेसबुक दोनों पर टैग किया था। इस पॉडकास्ट में जुगरबर्ग ने भारत के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों की सरकार के चुनाव हारने की मुख्य वजह कोरोनाकाल में प्रबंधन का जिक्र किया था। 

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में कहा कि कोविड के दौरान सरकार ने 800 मिलियन लोगों को मुफ्त में राशन और 2.2 बिलियन फ्री वैक्सीन देने का काम किया, जो दुनिया के लिए मिसाल है। यही कारण है कि कोविड जैसी महामारी के बाद भी भारत दुनिया का सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली अर्थव्यवस्था है, जिसकी वजह से पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत दर्ज की है।

यह भी पढें - 10 रुपये का रिचार्ज, 365 दिनों की वैलिडिटी, जानें कब लागू होगा TRAI का नया नियम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement