Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 16GB रैम वाला OnePlus 13T भारत में नए नाम से होगा लॉन्च! कंपनी ने किया कंफर्म

16GB रैम वाला OnePlus 13T भारत में नए नाम से होगा लॉन्च! कंपनी ने किया कंफर्म

OnePlus 13T भारत में नए नाम से लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। कंपनी ने इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च करने की बात कही है। इसमें 16GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स मिल सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 28, 2025 04:37 pm IST, Updated : Apr 28, 2025 04:37 pm IST
OnePlus 13S, OnePlus 13T- India TV Hindi
Image Source : FILE वनप्लस 13s/ वनप्लस 13T

OnePlus 13T को पिछले सप्ताह चीनी बाजार में उतारा गया है। वनप्लस का यह फोन 16GB रैम, 6260mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। कंपनी जल्द ही इस फोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है। हालांकि, इस फोन को नए नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस इंडिया ने फोन का पोस्टर टीज करते हुए 'Coming Soon' लिखा है, जो दर्शाता है कि इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। पोस्टर के डिजाइन को देखकर यह OnePlus 13T की तरह लगता है।

वनप्लस ने अपने इस फोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में OnePlus 13s के नाम से लॉन्च करेगा। यह स्मार्टफोन OnePlus 13 की तरह ही Qualcomm Snadpragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें भी कंपनी ने कॉम्पैक्ट डिजाइन का इस्तेमाल किया है। OnePlus 13T को चीनी बाजार में CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपये) की कीमत में उतारा गया है। भारत में इसकी कीमत OnePlus 13 से कम और OnePlus 13R से ज्यादा हो सकती है।

OnePlus 13s के फीचर्स

चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus 13T की तरह ही यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.32 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। OnePlus 13T की तरह इस फोन में मैटलिक फ्रेम दिया जा सकता है। 

यह फोन OnePlus 13 की तरह ही Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर को सपोर्ट कर सकता है। इसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलेगा। यह  फोन बड़े 4400mm2 के ग्लेशियर वेपर चेंबर (VC) कूलिंग के साथ आ सकता है, जो फोन को गर्म नहीं होने देगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेगा।

OnePlus 13T के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। फोन का रियर कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।

यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, Wi-Fi7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC जैसे फीचर्स के साथ आएगा। फोन में 6,260mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Google का बड़ा कबूलनामा, Galaxy फोन में Gemini AI के लिए हर महीने Samsung को दी मोटी रकम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement