OnePlus 15R, OnePlus Pad Go 2 भारत में लॉन्च हो गए हैं। वनप्लस के ये दोनों डिवाइस कंपनी के 12वें एनिवर्सरी के मौके पर ग्लोबली पेश किए गए हैं। OnePlus 15R को कंपनी ने साल की शुरुआत में लॉन्च हुए OnePlus 13R के अपग्रेड के तौर पर पेश किया है। फोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में बड़ा अपग्रेड किया गया है। वहीं, OnePlus Pad Go 2 को बड़े डिस्प्ले, 10500mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है। इसके साथ कंपनी ने OnePlus Pad Go 2 Stylo स्मार्ट पेन भी ग्लोबली उतारा है।
OnePlus 15R की कीमत
वनप्लस के इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में पेश किया गया है। फोन की कीमत 47,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 52,999 रुपये में आता है। कंपनी फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसे 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, टॉप वेरिएंट पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और इसे 47,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
भारत में यह फोन तीन कलर ऑप्शन - मिंट ब्रिज, चारकोल ब्लैक और इलेक्ट्रिक वॉयलेट में पेश किया गया है। फोन की पहली सेल 22 दिसंबर दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर आयोजित किया जाएगा। फोन को अभी से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

OnePlus 15R के फीचर्स
वनप्लस का यह मिड बजट फोन 6.83 इंच के बड़े FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 2800 x 1272 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इस फोन का डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है और यह IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटेड है।
इस फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया है। इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है। इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 7400mAh की बैटरी के साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करता है।
OnePlus 15R के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। कंपनी ने फोन में OnePlus 15 वाला मेन कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें -
iPhone Air 2 में होगा बड़ा अपग्रेड, कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल लीक
Twitter के नाम पर फिर छिड़ी 'जंग', एलन मस्क की कंपनी ने स्टार्टअप पर किया मुकदमा