OnePlus 16 Pro: OnePlus 15R के लॉन्च के बाद इसके चाहने वालों के बीच वनप्लस 16 सीरीज को लेकर ऑनलाइन चर्चा शुरू हो गई थी और अब इसी सीरीज को लेकर नया हिंट या लीक सामने आया है। एक हालिया लीक के जरिए ये पता चला है कि वनप्लस ने आखिर फिर से अपने प्रो या अल्ट्रा मॉडल की तर्ज पर फोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है जिसको कंपनी ने लंबे समय से भुलाया हुआ था। इससे ये भी पता चलता है कि कंपनी शायद अपने लंबे समय से बंद पड़े "प्रो" या "अल्ट्रा" ब्रांडिंग को फिर से अपना सकती है।
OnePlus 16 सीरीज लाइनअप की घोषणा को लेकर हिंट
एक्स पर एक जाने-माने अकाउंट OnePlus Club की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक OnePlus 16 लाइनअप की घोषणा 2026 के चौथे क्वार्टर यानी चौथी तिमाही में होगी। ये आमतौर पर वनप्लस के फोन का ऐलान होने का जाहिर समय होता है और इसके जरिए कंपनी अपने फ्लैगशिप फोन का ऐलान भी करती है।
वनप्लस लंबे समय बाद लाएगा ये खास फोन
वनप्लस 16प्रो को लेकर नया हिंट मिला है जिसमें बताया गया है कि वनप्लस 16 को प्रो या अल्ट्रा मॉडल के तौर पर लॉन्च करने की सोच रही है लेकिन इसको लेकर कन्फर्मेशन नहीं है। इस लीक में एक इंट्रेस्टिंग बात ये है कि वनप्लस आखिरकार अपने फ्लैगशिप ब्रान्डिंग में कुछ एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार हो गया है। सालों से कंपनी ने प्रो और अल्ट्रा लेबल इस्तेमाल करने से परहेज किया है और फोन के नाम के लिए केवल नंबर स्ट्रेटेजी पर भरोसा किया है लेकिन इस बार बदली हुई स्थितियों के चलते वनप्लस इस स्ट्रेटेजी में शायद कुछ बदलाव ला सकता है।
हायर-एंड मॉडल ऑलराउंडर की तरह स्मार्टफोन मार्केट में आएंगे
इन प्रो या अल्ट्रा फोन के लिए यूजर डिमांड में काफी इजाफा देखे जाने के चलते वनप्लस को दोबारा इस डायरेक्शन में सोचने पर मजबूर होना पड़ा है। अब इस कड़ी में वनप्लस 16 सीरीज पहली ऐसी सीरीज हो सकती है जो कि साफ तौर पर टॉप-एंड वेरिएंट को डिफाइन करेगी। टिप्सटर वन प्लस क्लब ने ये भी दावा किया है कि ये हायर-एंड मॉडल एक ऑलराउंडर की तरह स्मार्टफोन मार्केट में आएंगे। इसके मुताबिक इन फोन में बेहतर कैमरा, बेहतर डिस्प्ले टेक, लंबी बैटरी लाइफ और स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ज्यादा कंप्लीट फीचर होंगे जो कि इस फोन को सभी के लिए एक आइडियल चॉइस बनाने के लिए अट्रेक्ट करेंगे।
वनप्लस की नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप लाइनअप में अहम बदलाव की तैयारी
फिलहाल इन दावों को सावधानी से करना ही बेहतर होगा। लॉन्च की संभावित तारीख से एक साल से अधिक का समय बचा है, इसलिए कंपनी का प्लान बदल सकता है या यह अफवाह सिर्फ शुरुआती अटकलें ही साबित हो सकती है। फिर भी, वनप्लस 16 प्रो के 2026 के अंत में आने की संभावना यह संकेत देती है कि वनप्लस अपनी नेक्स्ट जेनरेशन के फ्लैगशिप लाइनअप में एक अहम बदलाव की तैयारी कर रहा है। अगर वनप्लस इसी राह पर चलता है, तो ओप्पो इकोसिस्टम में इसकी लंबे समय से चली आ रही कंडीशन पर भी सवाल उठ सकते हैं क्योंकि यहां कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन के मामले में ओप्पो का दबदबा रहा है।
ये भी पढ़ें
अब आपकी हेल्थ का भी ख्याल रखेगा एआई, ChatGPT Health की मदद से ऐसे मिलेंगे स्मार्ट हेल्थकेयर टूल