Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OPPO Find X9, Oppo Find X9 Pro भारत में लॉन्च, 7025mAh बैटरी से लैस फोन का प्राइस जान होगी हैरानी

OPPO Find X9, Oppo Find X9 Pro भारत में लॉन्च, 7025mAh बैटरी से लैस फोन का प्राइस जान होगी हैरानी

लंबे समय से ओप्पो की जिस फाइंड एक्स 9 सीरीज का इंतजार हो रहा था आज वो भारत में लॉन्च हो गई है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 18, 2025 02:59 pm IST, Updated : Nov 18, 2025 02:59 pm IST
OPPO Find X9- India TV Hindi
Image Source : OPPO ओप्पो फाइंड एक्स 9

Oppo Find X9 series: आज भारत में Oppo Find X9 series लॉन्च हो गई है। इस लेटेस्ट फ्लैगशिप लाइनअप में दो फोन मॉडल शामिल हैं, Oppo Find X9 और Find X9 Pro.. दोनों ही हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस होंगे। इन फोन को लेकर ब्रांड ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि फाइंड एक्स 9 सीरीज के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा जो हैसलब्लैड के जरिए को-डेवलप्ड होगा। Oppo Find X9 और Find X9 Pro एंड्रॉइ़़ड 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर रन करेंगे।

Oppo Find X9 और Find X9 Pro की भारत में कीमत

ओप्पो फाइंड एक्स 9 की भारत में कीमत 74,999 रुपये होगी जो कि इसके 12GB रैम+256GB स्टोरेज कन्फिगुरेशन मॉडल के लिए है। ये फोन 16GB रैम +512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है जिसकी कीमत 84,999 रुपये है। ये फोन दो कलर ऑप्शन में आता है-स्पेस ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे। इसी तरह ओप्पो फाइंड एक्स 9 प्रो सिंगल 16जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है जिसकी कीमत 1,09,999 रुपये है जो आम यूजर्स को हैरान कर रही है। ये मॉडल दो रंगों में उपलब्ध है जिनमें सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल का ऑप्शन है।

Oppo Find X9 series को ओप्पो इंडिया स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेजन  की साइट से खरीदा जा सकता है और ये 21 नवंबर से खरीदारी के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा कंपनी ओप्पो Find X9 के लिए अलग से हैसलब्लैड टेलीकन्वर्टर किट बेच रही है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है।

Oppo Find X9 की बैटरी

Oppo Find X9 में 7025mAh की दमदार सिलिकॉन-कार्बन बैटरी आती है और ये 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन है जो 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

ओप्पो फाइंड एक्स9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

ओप्पो फाइंड एक्स9 एंड्रॉइड 16 पर आधारित ColorOS 16 पर चलता है और डुअल-सिम (नैनो + नैनो) बेस्ड है। इसे 5 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपग्रेड और छह साल के SMR अपडेट मिलने का वादा किया गया है। हैंडसेट में 6.59-इंच (1,256 x 2,760 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल डेनसिटी 460ppi और पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स तक है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है।

ओप्पो फाइंड एक्स9 का कैमरा और अन्य खासियतें

कैमरे की बात करें तो, ओप्पो फाइंड एक्स9 में हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल (f/1.6) सोनी LYT-808 वाइड कैमरा, 50-मेगापिक्सल (f/2.0) अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल (f/2.6) सोनी LYT-600 टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसमें सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए 32-मेगापिक्सल का सोनी IMX615 फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। यह कैमरा सिस्टम ओप्पो के नए ल्यूमो इमेजिंग इंजन द्वारा संचालित है, जो कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी का यूज करता है।

यह भी पढ़ें

खरीदने से पहले घर पर कैसे मंगवाएं लावा का अग्नि 4 स्मार्टफोन, जान लें ये धांसू नई स्कीम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement