OPPO Reno15 Series Launch: ओप्पो की मच अवेटेड सीरीज OPPO Reno15 सीरीज भारत में 8 जनवरी 2026 को लॉन्च होने वाली है और इस लाइनअप में Oppo Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini फोन लॉन्च होने वाले हैं। ये हैंडसेट भारत में खरीदारी के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होंगे और इन फोन की लॉन्चिंग ओप्पो एक खास इवेंट के जरिए करने जा रही है। अगर आप इन अपकमिंग फोन का लॉन्च इवेंट घर बैठे देखना चाहते हैं तो यहां इसके बारे में सारी जानकारी दी जा रही है।
इवेंट की डिटेल्स इस तरह हैं-
दिन और तारीख: गुरुवार 08 जनवरी 2026
टाइम: 12:00 बजे दोपहर भारतीय समयानुसार
कहां देख सकते हैं: OPPO India के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए
लिंक: (OPPO India के यूट्यूब प्लेटफॉर्म) youtube.com/live/u5xbBDlfCp4पर जाकर देख सकते हैं।
ओप्पो रेनो 15 सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी ने दी जानकारी
ओप्पो ने अपकमिंग हैंडसेट के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन पर लैंडिंग पेज अपडेट कर दिए हैं जिनके जरिए रेनो 15 सीरीज की एडिशनल डिटेल्स को कन्फर्म किया गया है। ओप्पो रेनो 15 सीरीज के फोन मीडियाटेक 8450 चिपसेट के साथ आएंगे और जो कि 4nm प्रोसेस पर बने हैं। इसके अलावा इसमें गेमिंग के लिए एआई गेमिंग ऐंटेना सिस्टम भी दिया गया है जो गेमिंग के दौरान बेहतर सिग्नल रिसेप्शन को मुहैया कराता है।
ओप्पो ने किया है शानदार स्मार्टफोन एक्सपीरीएंस का वादा
ओप्पो रेनो 15 सीरीज स्टाइल और इनोवेशन वाले स्मार्टफोन एक्सपीरीएंस के लिए तैयार की गई है और इसमें एडवांस्ड इमेजिंग और कटिंग-एज एआई का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने जो जानकारी इस सीरीज के हैंडसेट्स के बारे में रिवील की है उससे पता चलता है कि Reno15 Pro, Reno15 Pro Mini and Reno15 फोन वाली ये सीरीज लंबी बैटरी लाइफ देने का भरोसा दिलाती है। क्लास लीडिंग ड्यूरेबिलिटी और स्मूथ, इंटेलीजेंट सॉफ्टवेयर एक्सपीरीएंस देने का वादा ओप्पो की तरफ से किया गया है।
फोन के बारे में संभावित डिटेल्स
ओप्पो रेनो 15 सीरीज के एक फोन में 6200mAh बैटरी जिसके साथ 80 वॉट का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है मिलने का दावा किया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि इसके फोन में 2.36 दिन का बैटरी टाइम होगा और 11.22 घंटे का अनाम मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल अरेना गेम के लिए समय होगा। फोन के 53 मिनट में 1 से 100 परसेंट होने का दावा है और 10 मिनट के चार्ज में इसमें 4.3 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिल सकता है।
ये भी पढ़ें