Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme Narzo 90 Series 5G जल्द होगी भारत में लॉन्च, अमेजन पर टीजर कर रहा धांसू फीचर्स का वादा

Realme Narzo 90 Series 5G जल्द होगी भारत में लॉन्च, अमेजन पर टीजर कर रहा धांसू फीचर्स का वादा

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने भारत में अपकमिंग रियलमी नारजो 90 सीरीज 5जी के लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई है। रियलमी ने यह भी कन्फर्म किया है कि ये फोन अमेजन स्पेशल होंगे।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 08, 2025 11:29 am IST, Updated : Dec 08, 2025 11:30 am IST
Realme Narzo 90 Series 5G- India TV Hindi
Image Source : REALME रियलमी नारजो 90 सीरीज 5जी

Realme Narzo 90 Series 5G India Launch: रियलमी नारजो 80 सीरीज 5G इस साल अप्रैल में भारत में लॉन्च हुआ था और जल्द ही इस फोन का उत्तराधिकारी यानी सक्सेसर सामने आने वाला है। Realme Narzo 90 Series 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। रियलमी की वेबसाइट पर दिखाए गए प्रोमो बैनर और एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आए टीजर के मुताबिक ये पता चला है। टीजर इमेज से पता चलता है कि दो मॉडल लॉन्च होने वाले हैं और दोनों में अलग-अलग डिजाइन हो सकते हैं। हालांकि अभी इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि आने वाले मॉडल Realme Narzo 90 Pro 5G और Realme Narzo 90x 5G हो सकते हैं। रियलमी अपनी इस नारजो 90 सीरीज 5G के बारे में और जानकारी 9 दिसंबर को रिवील करने वाली है।

Realme Narzo 90 Series 5G होगा भारत में लॉन्च

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने भारत में अपकमिंग रियलमी नारजो 90 सीरीज 5जी के लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई है। रियलमी ने यह भी कन्फर्म किया है कि ये फोन अमेजन स्पेशल होंगे, यानी ये फोन अमेजन के जरिए ही खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। कॉमिक-स्टाइल वाले एनिमेटेड टीजर में अलग-अलग कैमरा लेआउट वाले दो हैंडसेट दिखाई दे रहे हैं, जिससे ये काफी हद तक कन्फर्म होता है कि ये दो अलग-अलग मॉडल होंगे।

फोन के बारे में अब तक क्या-क्या हिंट मिले

इनमें से एक फोन का डिजाइन iPhone 16 Pro Max के कैमरा लेआउट जैसा है और यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Realme Narzo 80 Pro 5G से भी मैच करता है। इसलिए इसके Realme Narzo 90 Pro 5G होने का अनुमान है। जबकि दूसरा फोन रेक्टेंगुलर (आयताकार) आकार के कैमरा डिजाइन के साथ वर्टिकल लेंस के साथ आता है। Realme Narzo 80x 5G का रियर डिजाइन भी लगभग वैसा ही है, जिससे हिंट मिलता है कि दूसरा मॉडल इसका उत्तराधिकारी हो सकता है, जिसे आमतौर पर Realme Narzo 90x 5G के नाम से जाना जाता है। दोनों फोन खासतौर पर Realme के हालिया स्टाइलिंग ट्रेंड को फॉलो करते हैं, जिनमें फ्लैट फ्रेम और गोल कोने हैं।

Realme Narzo 90 Series 5G के टीजर से पता चलीं ये डिटेल्स

हालांकि Realme Narzo 90 Pro 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी पता नहीं चला है लेकिन माइक्रोसाइट पर जो टीजर आया है उससे यूजर्स इस अपकमिंग फोन के बारे में कुछ-कुछ अंदाजा लगा सकते हैं. इसमें 'सुपरचार्ज्ड' और 'पावर मैक्स्ड' जैसे थीम हाइलाइट किए गए हैं, जिससे पता चलता है कि आने वाले मॉडल बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग की सुविधा दे सकते हैं। इसके अलावा 'स्नैप शार्प' ब्रांडिंग इसकी कैमरा की ओर इशारा करती है, जबकि 'ग्लो मैक्स्ड' हाई पीक ब्राइटनेस लेवल की ओर इशारा करती है।

ये भी पढ़ें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement