Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 679 रुपये EMI पर मिल रहा Redmi 12 5G, Amazon Sale में हुआ बड़ा प्राइस कट

679 रुपये EMI पर मिल रहा Redmi 12 5G, Amazon Sale में हुआ बड़ा प्राइस कट

Redmi 12 5G स्मार्टफोन फिर से सस्ता हो गया है। शाओमी रेडमी का यह स्मार्टफोन 50MP कैमरा, दमदार बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन की कीमत में हजारों रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 14, 2024 6:00 IST, Updated : Aug 14, 2024 6:00 IST
Redmi 12 5G, Redmi 12 5G Sale, Redmi 12 5G offer- India TV Hindi
Image Source : FILE Redmi 12 5G, Redmi 12 5G Sale, Redmi 12 5G offer

Redmi 12 5G की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है। पिछले साल की आखिर में लॉन्च हुए रेडमी के इस बजट फोन के दाम हजारों रुपये कम हो गए हैं। साथ ही, इसकी खरीद पर बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Xiaomi Redmi का यह सस्ता स्मार्टफोन 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर रेडमी का यह बजट फोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लिस्ट किया गया है। फोन की कीमत 13,999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 1,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। यही नहीं, कंपनी अपने इस सस्ते फोन को 679 रुपये की EMI पर बेच रही है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और सिल्वर में खरीद सकते हैं।

Redmi 12 5G

Image Source : FILE
Redmi 12 5G

Redmi 12 5G के फीचर्स

  • रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फुल एचडी रेजलूशन वाला यह डिस्प्ले 90Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।
  • Redmi के इस बजट फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। फोन के साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन की रैम को 8GB वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं। वहीं, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
  • यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 22.5W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है।
  • Redmi 12 5G में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जिसे अपग्रेड किया जा सकता है। फोन IP53 रेटेड है यानी पानी के छींटे और धूल से खराब नहीं होगा।
  • फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन और एक AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें - Vodafone-Idea की 5G सर्विस को लेकर बड़ा अपडेट, CEO ने बताया देरी की वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement