Samsung अपनी फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज के साथ-साथ मिड बजट के भी कई फोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है। दक्षिण कोरियाई कंपनी Galaxy A57 5G को भारत में लॉन्च करने वाली है। यह फोन भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड पर लिस्ट किया गया है। इसे कंपनी साल की पहली छमाही में भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। BIS पर फोन के कई फीचर्स रिवील हुए हैं। इसमें 12GB रैम और डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट मिलेगा।
BIS लिस्टिंग में सामने आए फीचर्स
BIS लिस्टिंग में सैमसंग के इस फोन को मॉडल नंबर SM-A576B/DS के नाम से लिस्ट किया गया है। इसे 31 दिसंबर 2025 को भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट से अप्रूवल मिल रया है। यह कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A56 5G का अपग्रेड होगा। सैमसंग अपनी Galaxy S26 सीरीज के बाद इसे भारत में लॉन्च कर सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग के इस फोन में Exynos 1680 चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा यह फोन Android 16 पर बेस्ड OneUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
सैमसंग के इस फोन के बारे में हाल की लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें कंपनी TCL CSOT का डिस्प्ले यूज करने वाली है। यह फोन पतले बेजल और स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 50MP का मेन और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन 5MP के मैक्रो सेंसर से लैस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy A56 के फीचर्स
Samsung Galaxy A56 5G के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.70 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें Exynos का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज से लैस है। साथ ही, यह फोन 5000mAh की दमदार बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें -
सरकार की चेतावनी, गलती से भी डायल न करें ये नंबर, बैंक अकाउंट होगा खाली, जानें कैसे बचें
AI ने बढ़ाई परेशानी, जॉब ढूंढ़ने के लिए लोग ले रहे डेटिंग ऐप्स का सहारा