Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung ला रहा मेटल फ्रेम वाला सस्ता फोन, लॉन्च से पहले इमेज और फीचर्स आए सामने

Samsung ला रहा मेटल फ्रेम वाला सस्ता फोन, लॉन्च से पहले इमेज और फीचर्स आए सामने

Samsung Galaxy A57 5G के सभी फीचर्स सामने आ गए हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी इस फोन को मैटल फ्रेम और जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च करने वाली है। इसे BIS पर भी देखा गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 28, 2026 07:30 am IST, Updated : Jan 28, 2026 07:30 am IST
Samsung Galaxy A57 5G- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG INDIA सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन

सैमसंग गैलेक्सी A57 5G को जल्द भारत समेत ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इस फोन को BIS पर देखा गया था। अब इस फोन को TENAA डेटाबेस में देखा गया है। फोन का लुक और डिजाइन भी रिवील हुए हैं। सैमसंग का यह फोन मेटल फ्रेम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज को कंपनी और ज्यादा प्रीमियम लुक देने वाली है। फोन का डिजाइन भी सोशळ मीडिया पर रिवील हुआ है।

सैमसंग का यह फोन पिछले साल आए Galaxy A56 का अपग्रेड मॉडल होगा। इसके डिजाइन और फीचर्स भी गैलेक्सी ए56 की तरह ही होंगे। फोन के प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा आदि को अपग्रेड किया जा सकता है। साथ ही, इसके डिजाइन को प्रीमियम बनाने के लिए मेटल फ्रेम दिया जाएगा। लीक हुए डिजाइन में फोन के साइड पैनल में मैटल फिनिश वाले वॉल्यूम रॉकर्स देखे जा सकते हैं। वहीं, इसमें पावर बटन भी दिया गया है।

Samsung Galaxy A57 5G

Image Source : TENAA WEBSITE
सैमसंग गैलेक्सी ए57 5जी

Samsung Galaxy A57 5G के फीचर्स (संभावित)

टिपस्टर अभिषेक यादव ने तो फोन के सभी फीचर्स रिवील कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन अल्ट्रा थिन मैटल डिजाइन के साथ आ सकता है, जिसकी मोटाई महज 6.9mm हो सकती है। इसके अलावा फोन में 6.6 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें इन-हाउस Exynos 1680 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

Samsung Galaxy A57 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC, WiFi, Bluetooth, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Samsung Galaxy A57 संभावित फीचर्स
डिस्प्ले 6.6 इंच, FHD+ AMOLED, 120Hz
प्रोसेसर Exynos 1680
स्टोरेज 12GB, 256GB
बैटरी 5000mAh, 45W
कैमरा 50MP + 12MP + 5MP, 12MP
OS Android 16, Samsung OneUI 8

यह भी पढ़ें - WhatsApp पर बड़ा आरोप, Meta पढ़ सकता है आपके निजी चैट? 5 प्वॉइंट्स में समझें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement