Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. स्मार्टफोन सुन रहा है आपकी सभी पर्सनल बातें, तुरंत बदल दें फोन की ये सेटिंग

स्मार्टफोन सुन रहा है आपकी सभी पर्सनल बातें, तुरंत बदल दें फोन की ये सेटिंग

कई बार ऐसा होता है कि हम जिस सामान को खरीदने की बात कर रहे होते हैं थोड़ी देर बात उसके विज्ञापन हमें फोन पर दिखाई देने लगते हैं। आपको बता दें कि हमारा स्मार्टफोन हमारी पर्सनल बातें सुनता है और ऐसा एक सेटिंग की वजह से होता है। आपको तुरंत इस सेटिंग को बदल देना चाहिए।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 20, 2025 01:17 pm IST, Updated : Apr 20, 2025 01:17 pm IST
Google Android Smartphone, google, google privacy, google microphone access, google android- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो स्मार्टफोन हमेशा ही हमारी पर्सनल बातें सुनता है।

आपने अक्सर देखा होगा कि आप किसी सामान को खरीदने की बात कर रहे हैं और इसके बाद उससे जुड़े विज्ञापन आपको फोन में दिखाई देने लगते हैं। अगर आप कोई सोशल मीडिया ऐप चलाते हैं या फिर किसी दूसरी ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो उसी सामान से जुड़े विज्ञापन दिखाई देने लगते हैं। कई बार तो उस सामान से जुड़े डिस्काउंट ऑफर तक हमें दिखाई देने लगते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है, क्या हमारा स्मार्टफोन हमारी पर्सनल बातें सुनता है? 

आपको बता दें कि हां हमारा स्मार्टफोन हमारी बाते सुनता है और हमारी सुनी गई बातों के अनुसार ही हमें वह इंटरनेट के जरिए विज्ञापन दिखाता है। बता दें कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को ही इस्तेमाल किया जाता है और गूगल के एक खास फीचर की वजह से ही हमारा स्मार्टफोन हमारी बातें सुनता है। अगर आप अपने स्मार्टफोन में गूगल की इस सेटिंग को नहीं बदलते तो आपकी पर्सनल बातें लीक हो सकती है जिससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।

ऐप्स इंस्टाल करते समय बरतें सावधानी

आपको बता दें कि अक्सर कई लोग फोन में ऐप्लिकेशन को इंस्टाल करते समय सभी तरह की जानकारी की परमीशन दे देते हैं। आपकी इन जानकारियों का ऐप डेवलपर फायदा उठा सकते हैं। इसलिए ऐप्स इंस्टाल करते समय कॉन्टैक्ट्स, माइक्रोफोन, लोकेशन और कैमरा की परमिशन देते समय काफी सावधान रहना चाहिए। आपको यह चेक कर लेना चाहिए कि उस ऐप को उस परमिशन की सच में जरूरत है या नहीं। अगर आप इसमें लापरवाही बरतते हैं तो आपका डेटा खरते में पड़ सकता है।

अगर आपको नहीं मालूम तो बता दे किं एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलने वाले माइक्रोफोन का इस्तेमाल गूगल की तरफ से किया जाता है। लगभग सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में इसका फीचर ऑन रहता है। इस फीचर की वजह से ही आपका फोन आपकी सभी बातें सुनता है। अच्छी बात यह है कि यूजर्स को सेटिंग में बदलाव करने का भी ऑप्शन मिलता है। आप गूगल वॉइस असिस्टेंट फीचर को बंद करके अपने पर्सनल डाटा को सेफ रख सकते हैं।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस तरह से बदलें सेटिंग

  1. आपका फोन आपकी बातें न सुने इसके लिए सबसे पहले सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं।
  2. अब आपको गूगल के ऑप्शन पर जाना होगा। 
  3. अब आपको 'Manage your Google Account' पर टैप करना होगा।
  4. नेक्स्ट स्टेप में आपको 'Manage your data and privacy' के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  5. अब आपको Data and Privacy का ऑप्शन मिलेगा जिसमें Web & App Activity मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  6. अब आपको  Voice & Audio Activity का एक ऑप्शन मिलेगा। इसके सामने दिख रहे बॉक्स को अनचेक कर दें।
  7. इस सेटिंग को बदलते ही आपका फोन आपकी पर्सनल बातें नहीं सुन पाएगा।

यह भी पढ़ें- 200MP कैमरे वाले Redmi Note 13 Pro की औंधे मुंह गिरी कीमत, 10 हजार से कम में खरीदने का मौका

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement