Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp में आ रहा Google वाला धांसू फीचर, करोड़ों यूजर्स का काम आसान

WhatsApp में आ रहा Google वाला धांसू फीचर, करोड़ों यूजर्स का काम आसान

WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए जल्द ही Google वाला एक बड़े काम का फीचर आ रहा है। इस फीचर को Android के बीटा वर्जन के लिए टेस्ट किया जा रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 05, 2024 19:13 IST, Updated : Nov 06, 2024 6:00 IST
WhatsApp- India TV Hindi
Image Source : FILE WhatsApp

WhatsApp में Google Search वाला खास फीचर आने वाला है। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए इस फीचर को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है। 200 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स वाले प्लेटफॉर्म का यह फीचर यूजर्स को रिसीव हुए इमेज को इन-ऐप सर्च करने की सहूलियत देगा। वाट्सऐप का यह फीचर खास तौर पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले फर्जी पोस्ट को रोकने के लिए लाया जा रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी पोस्ट तेजी से शेयर किए जाते हैं।

फर्जी इमेज की होगी पहचान

WhatsApp के इस इमेज लुकअप फीचर को वाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.24.23.13 अपडेट के साथ इस फीचर को रोल आउट किया गया है। WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को मैसेज में रिसीव होने वाले इमेज पर एक लुकअप आइकन मिलता है, जिसके जरिए वे इमेज को वेब पर सर्च करके उसकी जांच कर सकते हैं। यह फीचर गूगल के रिवर्स इमेज लुकअप टूल की तरह ही काम करेगा। यही नहीं, यूजर द्वारा इमेज भेजने से पहले भी उसे वेब पर सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा। 

Android पर बीटा यूजर्स लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन करें। इसके बाद इमेज सेलेक्ट करने के बाद तीन डॉट पर टैप करें, जिसके बाद उन्हें इमेज को वेब पर सर्च करने का विकल्प मिलेगा। आने वाले समय में वाट्सऐप का यह रिवर्स इमेज लुकअप टूल अफवाहों को रोकने में एक दमदार हथियार के तौर पर काम कर सकता है।

Custom List

WhatsApp की अन्य खबरों की बात करें तो मेटा के इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए हाल ही में कस्टम लिस्ट फीचर जारी किया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप का एक लिस्ट तैयार कर सकेंगे। वाट्सऐप का यह फीचर फेजवाइज सभी Android और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा चैट्स को एक जगह रख सकेंगे ताकि उनके मैसेज को सर्च करने में दिक्कत न हो।

यह भी पढ़ें - OnePlus ला रहा 6000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले कई फीचर्स आए सामने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement