Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp चलाने का अब आएगा असली मजा, Text Message में बदल जाएंगे Voice Message

WhatsApp चलाने का अब आएगा असली मजा, Text Message में बदल जाएंगे Voice Message

अगर आप इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वॉट्सऐप एक नया फीचर अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ने जा रहा है। अपकमिंग फीचर से यूजर्स किसी भी वॉयस मैसेज को आसानी से टेक्स्ट में बदल पाएंगे। वॉट्सऐप का नया फीचर एक नया एक्सपीरियंस देगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 15, 2024 10:43 IST, Updated : Jun 15, 2024 10:43 IST
whatsapp transcribe voice notes features, whatsapp voice message transcripts- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप में आने वाला है वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने वाला फीचर।

आज के समय में स्मार्टफोन जितना जरूरी हो गया है उतना ही जरूरी वॉट्सऐप भी हो गया है। वॉट्सऐप आज लोगों से कनेक्ट रहने का एक प्रमुख जरिया बन चुका है। इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की इंपॉर्टेंस को इस बात से ही समझ सकते हैं कि विश्व भर में करीब 2.4 बिलियन लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि कंपनी यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए नए नए फीचर्स लाती रहती है। 

वॉट्सऐप ने 2024 में कई सारे नए फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ दिए हैं। इस सिलसिले को बरकरार रखते हुए कंपनी अब एक और नया फीचर लाने जा रही है। वॉट्सऐप का नया फीचर आपके मैसेजिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अपकमिंग फीचर से यूजर्स वॉइस मैसेज को टेक्स्ट मैसेज में बदल पाएंगे। 

टेक्स्ट में बदलेंगे वॉयस मैसेज

WhatsApp के अपकमिंग फीचर की जानकारी कंपनी के फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो ने दी है। वॉबेटा की जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप पर जल्द ही यूजर्स को वॉयस नोट को ट्रासक्राइब करने वाला फीचर मिलेगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को किसी इंटरव्यू या फिर वॉयस कमेंट को ट्रांसक्राइब करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

वाबेटाइंफो के मुताबिक वॉट्सऐप का नया फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। लेकिन, जल्द ही यूजर्स को फ्यूचर अपडेट में वॉयस ट्रांस्क्रिप्ट का ऑप्शन मिल जाएगा। इस सेक्शन में यूजर्स को स्पेनिश, पुर्तगाली, अंग्रेजी, रूसी, हिंदी समेत कई भाषाओं का ट्रांस्क्रिप्शन का ऑप्शन मिल जाएगा। माना जा रहा है कि इस फीचर में भविष्य में कई और भाषाएं भी जोड़ी जा सकती है। 

एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होगी प्रॉसेस

माना जा रहा है कि वॉट्सऐप शुरुआत में इस फीचर को सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही रिलीज करेगा। यह फीचर लैंग्वेज स्पेसिफिक स्पीज रिकॉग्नाइजेशन का उपयोग किसी वॉयस मैसेज को ट्रांस्क्रिप्ट करेगा। हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को एक लैंग्वेज स्पेसिफिक पैकज डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी। यह पैकेज स्मार्टफोन पर ही ट्रांसक्रिप्ट के प्रॉसेस को पूरा करेगा और साथ ही ट्रांसक्रिप्शन की पूरी प्रक्रिया एंड टू  एंड एनक्रिप्टेड होगी। 

यह भी पढ़ें- Airtel के इस प्लान से सबकी हवा टाइट, 400 रुपये से कम में मिलेगी 70 दिन की वैलिडिटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement