Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. बड़े काम का है DoT का यह पोर्टल, बरामद हुए 25 लाख रुपये के मोबाइल, जानें गुमशुदा फोन की कैसे करें रिपोर्ट

बड़े काम का है DoT का यह पोर्टल, बरामद हुए 25 लाख रुपये के मोबाइल, जानें गुमशुदा फोन की कैसे करें रिपोर्ट

DoT के CEIR पोर्टल की मदद से पुलिस ने 25 लाख रुपये के चोरी या गुम हुए मोबाइल खोज लिए। दूरसंचार विभाग का यह पोर्टल काफी उपयोगी है। आप भी अपने चोरी या गुम हुए फोन को इसकी मदद से खोज सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 07, 2026 09:09 am IST, Updated : Jan 07, 2026 09:09 am IST
DoT, CEIR, Sanchar Saathi, Lost Mobile Phones- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH चोरी हुए या खोए मोबाइल को कैसे करें रिपोर्ट

DoT यानी दूरसंचार विभाग के CEIR पोर्टल क मदद से 25 लाख रुपये के खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी जानकारी दी है। दूरसंचार विभाग के इस पोर्टल की मदद से पुलिस को गुमशुदा मोबाइल फोन को ढूंढ़ने में काफी मदद हुई। साथ ही, दूरसंचार विभाग के संचार साथी ऐप और वेबसाइट की मदद से भी चोरी या गुम हुए फोन को रिपोर्ट किया जा सकता है।

दूरंसचार विभाग के पोस्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की पुलिस ने विशेष अभियान चला कर 25 लाख रुपये मूल्य के 133 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किया है। इन मोबाइल फोन को दूरसंचार विभाग के CEIR यानी सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिडी रजिस्टर पोर्टल की मदद से तकनीकी विश्लेषण और ट्रैकिंग के जरिए खोजा गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल फोन गुम होन या चोरी होने पर तत्काल दूरसंचार विभाग के CEIR पोर्टल या फिर संचार साथी ऐप के जरिए इसकी शिकायत करें। अगर, आप फीचर फोन यूज करते हैं तो आप नजदीकी थाने में इसे रिपोर्ट कर सकते हैं।

पिछले साल भी दूरसंचार विभाग के पोर्टल की मदद से लाखों रुपये के चोरी हुए या गुम हुए फोन को खोजा गया था और उसे फोन मालिक को लौटाया गया था। आइए, जानते हैं दूरसंचार विभाग का यह CEIR पोर्टल कैसे काम करता है और यहां अपने चोरी हुए या गुम हुए फोन को कैसे रिपोर्ट करें।

CEIR पोर्टल पर कैसे करें रिपोर्ट

चोरी या गुम हुए फोन को रिपोर्ट करने के लिए आपके पास फोन का बिल और IMEI नंबर होना जरूरी है। IMEI यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी नंबर की मदद से ही डिवाइस को ट्रैक किया जा सकता है। आप चोरी या गुम हुए फोन के बॉक्स या बिल से उसका IMEI नंबर ले सकते हैं। यह 15 डिजिट का यूनीक नंबर होता है, जिसकी मदद से गुम हुए फोन को खोजा जा सकता है।

CEIR की वेबसाइट या संचार साथी ऐप पर आप अपने खोए हुए फोन का विवरण, नाम, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी दर्ज कराकर इसकी शिकायत कर सकते हैं। यहां आपको खोए या चोरी हुए फोन के IMEI को ब्लॉक करने का भी ऑप्शन मिलेगा। IMEI ब्लॉक करने के बाद चोरी या गुम हुआ आपका फोन कोई और यूज नहीं कर पाएगा। वह फोन बस एक डिब्बे की तरह रह जाएगा। फोन का IMEI ब्लॉक होने पर चोर इसका गलत यूज नहीं कर पाएंगे और इसे ट्रैक करने में भी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें - 

BSNL ने यूजर्स की करा दी मौज, बढ़ा दिया यह खास ऑफर, अब डेली मिलेगा 3GB डेटा

एलन मस्क ने गूगल की लगा दी 'क्लास', क्यों कहा इंप्रूवमेंट की है जरूरत?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement