Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. DoT की चेतावनी, Silent Call से रहें सावधान, कॉल उठाने पर नहीं आएगी आवाज लेकिन होगा बड़ा फ्रॉड, जानें कैसे बचें

DoT की चेतावनी, Silent Call से रहें सावधान, कॉल उठाने पर नहीं आएगी आवाज लेकिन होगा बड़ा फ्रॉड, जानें कैसे बचें

DoT ने मोबाइल यूजर्स को साइलेंट कॉल से सावधान रहने के लिए कहा है। स्कैमर्स यूजर्स को साइलेंट कॉल के जरिए अपनी जाल में फंसा रहे हैं। ऐसे कॉल्स को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 16, 2025 08:40 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 08:40 pm IST
Silent callers- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH साइलेंट कॉलर्स से सावधान

दूरसंचार विभाग यानी DoT ने Silent Call को लेकर चेतावनी जारी की है। देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को इस तरह से साइलेंट कॉल से बचने के लिए कहा गया है। साथ ही, इस तरह के कॉल्स को तुरंत संचार साथी ऐप पर रिपोर्ट करने का निर्देश किया है। साइबर अपराधी इस नए तरीके से यूजर्स को टारगेट करते हैं और फिर उनके साथ बड़े फ्रॉड को अंजाम देते हैं। इन दिनों साइबर अपराध की घटनाओं में काफी तेजी आई है। दूरसंचार विभाग इसे लेकर काफी एक्टिव है और यूजर्स को इससे बचने के लिए कहा जा रहा है।

दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक वीडियो जारी करके Silent Call के बारे में बताया और लोगों से इससे बचने के लिए कहा है। दूरसंचार विभाग ने अपने पोस्ट में लिखा है,'फोन बजा, उठाया… लेकिन उधर कोई आवाज नहीं? ये कोई आम कॉल नहीं, बल्कि स्कैमर्स का तरीका है ये चेक करने का कि आपका नंबर एक्टिव है ना नहीं। ऐसे कॉल पर कॉल बैक ना करें और संचार साथी ऐप पर तुरंत रिपोर्ट करें। थोड़ी सी समझदारी, बड़ी ठगी से बचाव, फोन से जुड़े रहें, Silent Call से दूर रहें।'

क्या है Silent Call?

DoT ने अपने वीडियो में बताया कि साइलेंट कॉल स्कैमर्स के लिए एक स्क्रीनिंग का तरीका होता है, जिसमें वो ये चेक करते हैं कि आपका नंबर एक्टिव है या नहीं। वो कॉल पिक करने पर टारगेट यूजर के बैकग्राउंड, उसके कॉल पिक करने के तरीके, कॉल डिसकनेक्ट करने में लगने वाले समय आदि को मॉनिटर करते हैं और फिर उसे साइबर फ्रॉड करने के टारगेट लिस्ट में रखते हैं। ऐसे कॉल आने के बाद यूजर के नंबर पर बैंक अकाउंट सस्पेंड होने, क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने या फिर अलग-अलग तरीके वाले मैसेज या कॉल आएंगे।

कैसे बचें?

स्कैमर्स बैंक एक्जीक्यूटिव, अधिकारी या फिर किसी सरकारी मुलाजिम बनके यूजर्स को कॉल या मैसेज करते हैं। यूजर्स जाने-अनजाने में उनकी जाल में फंस जाते हैं और फिर उनके साथ फ्रॉड हो जाता है। दूरसंचार विभाग ने यूजर्स को संचार साथी ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए कहा है। संचार साथी में जाकर ऐसे नंबर को रिपोर्ट करें और कभी भी साइलेंट कॉल वाले नंबर पर रिटर्न कॉल न करें।

यह भी पढ़ें -

Apple MacBook Air (2025) की कीमत धड़ाम, हजारों रुपये का बड़ा Price Cut

Oppo ने लॉन्च किया 12GB रैम, 256GB स्टोरेज वाला सस्ता फोन, मिलेगी 6500mAh की दमदार बैटरी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement