Apple MacBook Air (2025) की कीमत भारत में कम हो गई है। एप्पल का यह मैकबुल लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। अमेजन पर इस लेटेस्ट मैकबुक एयर की खरीद पर 15,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। यह मैकबुक एयर नेक्स्ट जेनरेशन M4 चिप के साथ आता है, जिसे एप्पल का अब तक का सबसे ताकतवर चिपसेट कहा जा रहा है। यही कारण है कि एप्पल के इस मैकबुक को दमदार परफॉर्मेंस वाले अल्ट्रा-पोर्टेबल लैपटॉप की लिस्ट में शामिल किया गया है।
Apple MacBook Air (2025) में प्राइस कट
एप्पल ने अपने इस मैकबुक एयर के 13 इंच वाले मॉडल को भारत में 99,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। अमेजन पर यह फिलहाल 92,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस तरह से 7,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा SBI कार्ड से खरीदने पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा अन्य ऑफर्स के साथ इसकी खरीद पर 15,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। MacBook Air (2025) की खरीद पर एक्सचेंज और नो-कॉस्ट EMI ऑफर का भी लाभ लिया जा सकता है।
Apple MacBook Air (2025) के फीचर्स
यह मैकबुक 13 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 16GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इसमें कंपनी ने M4 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 10-कोर CPU के साथ आता है, जिसकी वजह से मल्टी-टास्किंग करने में दिक्कत नहीं आती है। साथ ही, यह नया प्रोसेसर 16 कोर वाले NPU न्यूरल इंजन के साथ आता है। यह एआई टास्क करने में सक्षम है।
इस लैपटॉप में सुपर रेटिना डिस्प्ले यूज किया गया है, जिसका रेजलूशन 2560 x 1664 पिक्सल है। साथ ही, इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स तक की है। इस पोर्टेबल मैकबुक के साथ 6K रेजलूशन वाले दो एक्सटर्नल डिस्प्ले अटैच किए जा सकते हैं। इसमें क्वॉड स्पीकर सिस्टम और स्पैटियल ऑडियो का सपोर्ट मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 6E, Bluetooth 5.3, USB 4 प्रोसेसर और MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट मिलता है। यही नहीं, इसमें टच आईडी और 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। Apple MacBook Air (2025) में 53.8Wh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 70W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी इसके साथ 30W का चार्जर देती है।
यह भी पढ़ें -
Oppo ने लॉन्च किया 12GB रैम, 256GB स्टोरेज वाला सस्ता फोन, मिलेगी 6500mAh की दमदार बैटरी
फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई Samsung Galaxy Days Sale, 14000 रुपये सस्ता मिल रहा यह धांसू 5G फोन