Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Geyser Tips: सर्दियों में कैसा गीजर लेना चाहिए, वॉरंटी के हिसाब से जानिए

Geyser Tips: सर्दियों में कैसा गीजर लेना चाहिए, वॉरंटी के हिसाब से जानिए

लंबी वॉरंटी वाला ब्रांड चुनने के लिए आपको ध्यान रखना होगा कि जितनी लंबी वॉरंटी उतनी अधिक भरोसेमंद क्वालिटी का गीजर होगा।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 10, 2025 03:06 pm IST, Updated : Dec 10, 2025 03:06 pm IST
Geyser- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK गीजर

Geyser Tips: सर्दियों में गीजर चुनते समय वॉरंटी एक बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर है। यहां जानिए कि वॉरंटी के अनुसार किस तरह का गीजर लेना बेहतर रहता है। लंबी वॉरंटी वाला ब्रांड चुनने के लिए आपको ध्यान रखना होगा कि जितनी लंबी वॉरंटी उतनी अधिक भरोसेमंद क्वालिटी का गीजर होगा। अच्छे गीजर सामान्य तौर पर 2–4 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी, 5–7 साल की टैंक वॉरंटी और 2–3 साल की हीटिंग एलिमेंट वॉरंटी देते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टोरेज गीजर पर ज्यादा वॉरंटी मिलती है। 

जानिए वॉरेंटी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

  • सर्दियों के लिए ज्यादातर लोग Storage Geyser पसंद करते हैं क्योंकि यह 15–25 लीटर में आते हैं और ठंड में लगातार गर्म पानी देते हैं। इन पर टैंक और हीटिंग एलिमेंट की वॉरंटी ज्यादा होती है।
  • इनर टैंक की वॉरंटी बहुत मायने रखती है क्योंकि टैंक खराब होने पर रिपेयर महंगा होता है इसलिए ग्लास लाइन्ड/टाइटेनियम कोटेड टैंक वाला गीजर लेना चाहिए जिनमें 7–8 साल तक की वॉरंटी बेहतर मानी जाती है।
  • हीटिंग एलिमेंट पर कम से कम 2–3 साल की वॉरंटी मिलनी तो जरूरी है। सर्दियों में गीजर ज्यादा चलता है, इसलिए एलिमेंट जल्दी खराब हो सकता है इसलिए इसकी वॉरंटी जरूरी है।
  • इसके अलावा इंस्टॉलेशन और सर्विस वॉरंटी भी देखनी चाहिए। कुछ कंपनियां फ्री इंस्टालेशन देती हैं और 6 महीने–1 साल की सर्विस वॉरंटी देती हैं जो बाद में काम आती है।
  • टैंक हीटिंग एलिमेंट वारंटी देखनी चाहिए क्योंकि सिर्फ 2 साल प्रोडक्ट वारंटी से काम नहीं चल सकेगा। अगर टैंक/हीटर अच्छी वारंटी देता हो तो लंबी अवधि के उपयोग में बेहतर रहता है। 
  • पानी की जरूरत और परिवार के हिसाब से क्षमता चुनें। छोटे परिवार के लिए 5-10 लीटर इंस्टेंट या स्टोरेज ठीक रहती है और बड़े परिवार के लिए 15-25 लीटर बेहतर रहता है।

सेफ्टी फीचर्स भी देखें

इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स जैसे कि ओवर हीट प्रोटेक्शन, प्रेशर रिलीफ और रस्ट प्रूफ टैंक आदि का भी ध्यान रखना चाहिए। गीजर के लिए आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि इनकी वॉरंटी जितने साल की हो उतने साल तक चलने के बाद हर साल आप सर्दियों में इन्हें यूज करने से पहले एक बार इलेक्ट्रीशियन से जांच जरूर करवा लेंगे तो बेहतर रहेगा। ये आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए बेहतर साबित होगा।

ये भी पढ़ें

गूगल का ये मैसेज आया तो हो जाएं अलर्ट, स्कैमर्स की नजर आपके जीमेल पर है-तुरंत बचने के तरीके जानें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement