Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा रेलवे स्टेशन पर मरा मिला भिखारी, तलाशी ली तो मिली 91 हजार रुपये की नकदी

मथुरा रेलवे स्टेशन पर मरा मिला भिखारी, तलाशी ली तो मिली 91 हजार रुपये की नकदी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक मृत भिखारी के पास 91 हजार रुपये की नकदी मिली है। बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता था और बीमार था। जीआरपी मृत भिखारी की शिनाख्त में जुटी हुई है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 17, 2025 09:10 pm IST, Updated : Jun 17, 2025 09:10 pm IST
मथुरा रेलवे स्टेशन पर मरा मिला भिखारी।- India TV Hindi
Image Source : FILE मथुरा रेलवे स्टेशन पर मरा मिला भिखारी।

मथुरा: यूपी के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मृत भिखारी के पास से 91 हजार रुपये की नकदी प्राप्त हुई है। दरअसल, मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर एक भिखारी मृत अवस्था में पाया गया। कैंटीन के कर्मचारियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। इसके बाद जीआरपी की टीम ने पंचानामा भरने से पहले उसके सामान की तलाशी ली। इसमें भिखारी के पास एक थैली में 91070 रुपये की नकदी मिली। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है। फिलहाल भिखारी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। 

प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर मृत मिला भिखारी

जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 8 पर एक भिखारी लावारिस अवस्था में मृत पड़ा मिला। कैंटीन पर काम करने वालों का कहना था कि वह लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वाले यात्रियों से भीख मांग कर गुजारा करता था। वह संभवत: कुछ दिन से बीमार चल रहा था, जिसके चलते सोमवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब पंचनामा भरने से पूर्व उसके सामान की तलाशी ली गई, तो एक पालीथिन की थैली से 91070 रुपये की नकदी व रेजगारी मिली। 

मृत भिखारी की पहचान का प्रयास जारी

जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल मृत भिखारी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी फोटो आसपास के जनपदों के थानों व लावारिस लोगों के संबंध में सूचना देने वाली वेबसाइटों पर भेजी गई है और शव को शवगृह में रखवा दिया गया है। मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक शिवपाल सिंह ने बताया कि थैली में नोटों के साथ पंजाब नेशनल बैंक की एक पर्ची मिली है, जिससे उसके खाते की पहचान कर उसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिसमें सिम कार्ड नहीं था। (इनपुट- पीटीआई)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement