Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच हिंसा के बाद योगी सरकार ने शुरू किया एक्शन, तो मौलाना अरशद मदनी बोले- एकतरफा कार्रवाई हो गई शुरू

बहराइच हिंसा के बाद योगी सरकार ने शुरू किया एक्शन, तो मौलाना अरशद मदनी बोले- एकतरफा कार्रवाई हो गई शुरू

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार लगातार आरोपियों के खिलाफ एक्शन ले रही है। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसे लेकर अब मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा एक्शन लिया जा रहा है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Oct 16, 2024 22:19 IST, Updated : Oct 16, 2024 22:45 IST
Bahraich violence Yogi aditynath government started action Maulana Arshad Madani said one sided acti- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मौलाना अरशद मदनी

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हिंसा के बाद से लगातार तनाव बना हुआ है। यहां मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी हुई। गोली चली और 22 साल के रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई। इसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्दश दिया। इस मामले में अबतक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में योगी सरकार द्वारा ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है। बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। 

क्या बोले मौलान अरशद मदनी

इस मामले पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का अब बयान आया है। मौलाना अरशद मदनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "बहराइच में हिंसा के बाद मुसलमानों पर एकतरफा कार्रवाई। लेकिन प्रशासन हिंसक घटनाओं को रोकने में विफल हो रहा है, जिन अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। रियासती जमीयत उलमा के सेवाकर पीड़ितों की मदद के लिए सक्रिय हैं। गांव में मुस्लिम युवकों की एकतरफा गिरफ्तारियां शुरू हो गई हैं।"

"धर्म के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए भेदभाव"

मौलान अरशद मदनी ने आगे लिखा कि एक मुस्लिम के घर में घुसकर उसकी पिटाई करने और घर की छत पर भगवा झंडा फहराने वाले असली अपराधी अभी भी दंगाइयों के मामले सामने आने के बावजूद उत्पात में लगे हुए हैं। पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, सिर्फ मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए और निर्दोष रूप से गिरफ्तार किए गए लोगों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement