मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है। ऐसे में अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश के हर जिले में अभियान चलाया जा रहा है। जिले में पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुर्की की कार्रवाई की है। थाना बेवर पुलिस टीम ने माफिया अनुपम दुबे निवासी मोहल्ला कसरट्टा (फर्रुखाबाद) की अचल संपत्ति को कुर्क किया है। अनुपम दुबे की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की है। इस जमीन की अनुमानित बाजारु कीमत 02 करोड़ 37 लाख 20500 रुपये है।
दो करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
दरअसल, शासन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना बेवर ने जिलाधिकारी फर्रुखाबाद द्वारा पारित कुर्की आदेश के तहत कार्रवाई की है। इसके तहत अनुपम दुबे द्वारा अर्जित अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। इस जमीन की अनुमानित बाजारु कीमत 02 करोड़ 37 लाख 20500 रुपये है। यह संपत्ति अनुपम दुबे द्वारा समाज विरोधी क्रियाकलापों से अर्जित कर क्रय की गई थी। बता दें कि अनुपम दुबे के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत फर्रुखाबाद के थाना फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज है।
मैनपुरी पुलिस की कार्रवाई
वहीं जमीन को कुर्क करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी भोगांव (मैनपुरी), उप जिलाधिकारी भोगांव (मैनपुरी), प्रभारी निरीक्षक बेवर मय पुलिस बल और राजस्व टीम जनपद मैनपुरी शामिल थे। भोगांव के क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अप्रैल को बेवर थाना क्षेत्र के कस्बा नबीगंज में आरोपी अनुपम दुबे के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें जो अवैध तरीके से कमाई करके अर्जित की गई संपत्ति थी, उसे कुर्क करके जब्त किया गया है। इस संपत्ति की कीमत 2 करोड़ 37 लाख 20500 रुपये है। (इनपुट- सलमान मंसूरी)
यह भी पढ़ें-
शख्स ने की पत्नी की हत्या, कटा सिर लेकर पहुंच गया पुलिस के पास
पति के चचेरे भाई के साथ फरार हुई तीन बच्चों की मां, गहने और रुपये भी ले गई