Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मकर संक्रांति पर मिर्जापुर में 'पतंग युद्ध'! वीडियो में भयंकर मारपीट करते यूं दिखे लोग

मकर संक्रांति पर मिर्जापुर में 'पतंग युद्ध'! वीडियो में भयंकर मारपीट करते यूं दिखे लोग

मकर संक्राति के मौके पर पतंग उड़ाने की तैयारी में जब युवक, दुकान पर पहुंचा तो उसे पीट दिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Jan 14, 2026 02:16 pm IST, Updated : Jan 14, 2026 02:23 pm IST
Mirzapur kite fight video- India TV Hindi
Image Source : REPORTERS INPUT मकर संक्रांति पर पतंग खरीदने को लेकर भयंकर जंग!

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में पतंग खरीदने को लेकर मारपीट वीडियो वायरल हो रहा है। मिर्जापुर थाना कटरा कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर बीती रात करीब 11 बजे मकर संक्रांति की तैयारी करने निकले युवक की पतंग खरीदने को लेकर दुकानदार से मारपीट हो गई। इसमें दुकानदार और ग्राहक एक-दूसरे से मारपीट करते हुए नजर आए। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दुकानदारों ने युवक पर किया हमला

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पतंग खरीदने गए ग्राहक के ऊपर दुकानदारों ने हमला कर दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की। फिर सूचना मिलते ही कटरा कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। 

मिर्जापुर में पतंग की खरीद के दौरान युद्ध

वीडियो में करीब दर्जन भर लोग मारपीट वाली जगह खड़े दिखे। इसमें 3-4 लोग थप्पड़ बरसाते दिख रहे हैं और बाकी लोग बीच-बचाव करते नजर आ रहे है। जब ये मारपीट हो रही थी तब वहीं मौके पर मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया।

मारपीट तक कैसे पहुंच गया मामला?

बीती रात हुई इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि दुकानदार और ग्राहक के बीच में किस बात को लेकर वाद-विवाद शुरू हुआ था जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया।

वजह का पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस, दोनों पक्षों को पकड़ चुकी है। दोनों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। विवाद की वजह का पता लगाया जा रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े। गौरतलब है कि देश के अलग-अलग इलाकों में मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाई जाती है। लोग बड़े शौक से पतंग उड़ाते हैं और आसमान में पेच लड़ाते हैं।

(इनपुट- मेराज खान)

यह भी पढ़ें-

ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास युवती की हत्या करने वाले आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, पूछताछ में बड़ा खुलासा

2 बच्चों के पिता ने कराया जेंडर चेंज, परिवार में किसी को नहीं लगी भनक, राज खुला तो डिप्रेशन में गई पत्नी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement