मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में पतंग खरीदने को लेकर मारपीट वीडियो वायरल हो रहा है। मिर्जापुर थाना कटरा कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर बीती रात करीब 11 बजे मकर संक्रांति की तैयारी करने निकले युवक की पतंग खरीदने को लेकर दुकानदार से मारपीट हो गई। इसमें दुकानदार और ग्राहक एक-दूसरे से मारपीट करते हुए नजर आए। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दुकानदारों ने युवक पर किया हमला
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पतंग खरीदने गए ग्राहक के ऊपर दुकानदारों ने हमला कर दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की। फिर सूचना मिलते ही कटरा कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
मिर्जापुर में पतंग की खरीद के दौरान युद्ध
वीडियो में करीब दर्जन भर लोग मारपीट वाली जगह खड़े दिखे। इसमें 3-4 लोग थप्पड़ बरसाते दिख रहे हैं और बाकी लोग बीच-बचाव करते नजर आ रहे है। जब ये मारपीट हो रही थी तब वहीं मौके पर मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया।
मारपीट तक कैसे पहुंच गया मामला?
बीती रात हुई इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि दुकानदार और ग्राहक के बीच में किस बात को लेकर वाद-विवाद शुरू हुआ था जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया।
वजह का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस, दोनों पक्षों को पकड़ चुकी है। दोनों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। विवाद की वजह का पता लगाया जा रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े। गौरतलब है कि देश के अलग-अलग इलाकों में मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाई जाती है। लोग बड़े शौक से पतंग उड़ाते हैं और आसमान में पेच लड़ाते हैं।
(इनपुट- मेराज खान)
यह भी पढ़ें-