Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के कौशांबी में हैरान कर देने वाला मामला, मां ने बेटे का अपहरण कर अपने पिता से मांगी फिरौती

यूपी के कौशांबी में हैरान कर देने वाला मामला, मां ने बेटे का अपहरण कर अपने पिता से मांगी फिरौती

कौशांबी में पुलिस ने एक महिला को अपने ही बेटे के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला ने बेटे को घर में बंद कर दिया और अपने पिता यानी बेटे के नाना से फिरौती मांगी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Oct 17, 2025 08:31 am IST, Updated : Oct 17, 2025 08:36 am IST
पुलिस हिरासत में महिला- India TV Hindi
Image Source : REPORTER पुलिस हिरासत में महिला

कौशांबीः यूपी के कौशांबी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र में एक मां ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ते हुए अपने ही बेटे के अपहरण की झूठी कहानी रचकर अपने पिता से फिरौती मांगी। लेकिन पुलिस की सूझबूझ से पूरा मामला खुल गया और सच्चाई सबके सामने आ गई।

बेटे को घर में बंद किया, बच्चे के नाना से मांगी फिरौती

जानकारी के मुताबिक, मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव की रहने वाली शाहीन नाम की महिला ने अपने 10 साल के बेटे अर्शलाल को घर में ही बंद कर दिया और मायके में एक धमकी भरा पत्र फेंक दिया। पत्र में लिखा था, अगर एक लाख रुपये नहीं दिए गए तो बच्चे की हत्या कर दी जाएगी। पत्र मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। 

थाने में लापता होने की दर्ज कराई शिकायत

एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को शाहीन ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा लापता हो गया है। उसने अज्ञात लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया। अगले दिन बच्चे के नाना शम्स उद्दीन ने पुलिस को वह फिरौती वाला पत्र दिखाया, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया। पइंसा कोतवाली के इंस्पेक्टर रोशन लाल ने जांच शुरू की। 

ऐसे खुला मामला

पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान पुलिस को बच्चे की आवाज उसी घर के अंदर से सुनाई दी। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो बच्चा घर के अंदर सुरक्षित मिला। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उसकी मां ने ही उसे कमरे में बंद किया था और कहा था कि नाना से पैसे लेने हैं, बाहर मत निकलना। इस खुलासे के बाद पुलिस ने महिला शाहीन को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने अपने ही बेटे के अपहरण का झूठा नाटक रचा था ताकि अपने पिता से पैसे वसूल सके। बच्चे को सुरक्षित परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है और महिला के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- अयमान अहमद, कौशांबी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement