उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दहेज को लेकर ससुराल वालों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी। घटना जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलत गांव की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फुलत गांव में शनिवार को दहेज के लिए विवाहिता शमा (28) की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
ससुराल वाले मांग रहे थे दहेज
पुलिस के अनुसार, शमा की हत्या शनिवार को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर की। रतनपुरी थाना प्रभारी तेजसिंह ने बताया कि शमा के पति अनस सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। शमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
दो साल पहले हुई थी शादी
मृतका के भाई शाहवेज ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शमा की शादी दो साल पहले अनस से हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले लगातार 5 लाख दहेज की मांग कर रहे थे और इसके लिए शमा को परेशान किया जा रहा था। शाहवेज ने यह भी बताया कि उसने ससुराल वालों को 1 लाख दिए भी थे, लेकिन इसके बावजूद उत्पीड़न जारी रहा। शनिवार को शमा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
UP में बिजली अधिकारी का 'रसूख' पड़ा भारी, ऑडियो सामने आने के बाद ऊर्जा मंत्री ने किया निलंबित
साढ़े 6 साल बाद मातोश्री पहुंचे थे राज ठाकरे, जन्मदिन पर बड़े भाई उद्धव से की मुलाकात