उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से सड़क हादसे की एक भीषण घटना सामने आई है। जिले के एक गांव में रविवार तड़के एक गंभीर सड़क दुर्घटना ने दो डॉक्टरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक डॉक्टर की जान चली गई, जबकि दूसरे डॉक्टर घायल हो गए।
दरअसल, बलिया-रसड़ा मार्ग पर स्थित संवरा गांव के निकट एक अनियंत्रित कार नहर में गिरने से जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार की मौत हो गई, जबकि उनके साथ यात्रा कर रहे दूसरे चिकित्सक डॉ. अजीत राय गंभीर रूप से घायल हो गए।
बलिया वापस आ रहे थे दोनों डॉक्टर
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सुबह के समय हुई, जब डॉ. स्वर्णकार और डॉ. राय लखनऊ से बलिया वापस आ रहे थे। दुर्घटना के वक्त डॉ. स्वर्णकार शैक्षिक अवकाश पर थे। पुलिस ने बताया कि डॉ. स्वर्णकार (45 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि डॉ. अजीत राय (40 वर्ष) को गंभीर चोटें आई हैं। डॉ. राय को वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुलतानपुर में युवक की मौत, दूसरा घायल
वहीं, एक अन्य खबर में उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के अखंडनगर-दोस्तपुर मार्ग रामपुर मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके कारण बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। आस-पास के लोगों ने दोनों को एंबुलेंस से अखंडनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रेफर किया गया है। (भाषा इनपुट)
ये भी पढ़ें-
VIDEO: "मेरा जीवन क्यों बर्बाद किया?", कोर्ट परिसर में ही आरोपी को पीटने लगी रेप पीड़िता
सुजनी कला को अमेरिका तक पहचान दिलाई, 76 साल की निर्मला देवी को मिलेगा पद्मश्री