आज के इस दौर में आपको बहुत कम लोग ऐसे मिलेंगे जो स्मार्ट फोन तो यूज करते हैं मगर फिर भी सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। कई लोग अपने नाम से अकाउंट बनाकर यूज करते हैं तो कई लोग नकली अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया की गलियों में घूमते फिरते रहते हैं और देखते हैं कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है। हर दिन तमाम वीडियो और फोटो पोस्ट होते हैं और उसमें से कई सारे वायरल भी हो जाते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं कि उस वीडियो में क्या दिखा।
कवर हटाते हुए खुल गया पोल
दोस्तों मेरे दोस्त ने एक फोन लिया है 4 हजार का तो उसकी अन-बॉक्सिंग करेंगे। IFFCO चौक से आज ही खरीद कर लाया है।' इसके बाद वो बोलता है कि, 'ठीक है, थोड़ा हैंग कर रहा है पर बाकी सारी चीजें ठीक हैं, कैमरा भी अच्छा है।' इतना बोलने के बाद वो उस फोन को चालू करने की कोशिश करता है और नहीं खुलने पर कवर हटाकर चालू करने की कोशिश करता है। कवर हटाने के बाद पोल खुल जाता है। दरअसल वो फोन था ही नहीं। बल्कि एक कांच का फोन के आकार में काटा गया था और पीछे फोन की बैक बॉडी जैसा एक कागज लगाकर कवर लगा दिया था।
यहां देखें वह वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर comedyculture.in नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'लग गया चुना।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 45 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इतनी भी खराब किस्मत न हो किसी की। एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- यही कारण है जो 2026 में दुनिया खत्म हो रही है। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ऐसी खातिरदारी आपको सिर्फ अपने देश में ही देखने को मिलेगी, Video जमकर हो रहा है वायरल
साली ने जीजा की टीम को हल्के में लेकर गलती कर दी, क्या हुआ वो आप Video में देख लीजिए




