अब तो हर किसी के पास फोन है जिसमें गजब का कैमरा भी मिलता है। लोग अलग-अलग चीजों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं और उसमें से कई सारे वायरल भी हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे खूब सारे वीडियो देखते होंगे जो अपने कंटेंट के कारण वायरल होते हैं। जिन लोगों को नहीं पता, उन्हें बता दें कि सोशल मीडिया पर जुगाड़, कला, स्टंट, डांस, अतरंगी हरकत समेत तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
सींग से बनाया शानदार मग
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर जानवरों के काफी सींग रखे हुए हैं। अब उसमें से एक सींग को बंदा उठाता है उसे बीच एक आकार में काटता है। अब उस सींग को एक आकार में काटने के बाद वो उसे फिनिशिंग देना शुरू करता है। वो सींग पूरी तरह से खाली था तो नीचे एक प्लेट जैसा कुछ लगाकर पहले तो वो उसे बंद करता है। इतना करने के बाद वो उसमें चमक लाने का काम करने लगता है। इतना कुछ करने के बाद वो एक तरफ से निकली सींग को गर्म करके मोड़ता है जो मग को पकड़ने वाला हैंडल बनता है और उसके बाद वो उस बीयर मग को दिखाता है जो बहुत ही शानदार लगता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर workshopthings नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'जानवरों के सींग लग्ज़री बीयर मग बन गए।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो देखे के बाद एक यूजर ने छी लिखा तो एक ने लिखा- ओ भाई हमारी आंखें खुली की खुली रह गईं। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि दुनिया में कोई भी शाकाहारी नहीं रहेगा।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
अखंड ज्योत के लिए बंदे ने लगाया बहुत तगड़ा जुगाड़, देखकर आपका भी दिमाग हिल जाएगा
ये दरवाजा ऊपर वाले के घर खुलता है, वायरल हो रही फोटो देख आप भी यही कहेंगे