Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. जानवर के सींग से शख्स ने बना दिया शानदार बीयर मग, Video देख आप भी करेंगे तारीफ

जानवर के सींग से शख्स ने बना दिया शानदार बीयर मग, Video देख आप भी करेंगे तारीफ

एक बहुत ही कमाल का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप खुद कहेंगे कि मुझे लगा नहीं था कि ये ऐसा कुछ बना देगा। वीडियो को आप लाइक भी करेंगे। आइए फिर आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Nov 27, 2025 10:59 am IST, Updated : Nov 27, 2025 10:59 am IST
जानवर के सींग से बनाया मग- India TV Hindi
Image Source : IG/WORKSHOPTHINGS जानवर के सींग से बनाया मग

अब तो हर किसी के पास फोन है जिसमें गजब का कैमरा भी मिलता है। लोग अलग-अलग चीजों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं और उसमें से कई सारे वायरल भी हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे खूब सारे वीडियो देखते होंगे जो अपने कंटेंट के कारण वायरल होते हैं। जिन लोगों को नहीं पता, उन्हें बता दें कि सोशल मीडिया पर जुगाड़, कला, स्टंट, डांस, अतरंगी हरकत समेत तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

सींग से बनाया शानदार मग

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर जानवरों के काफी सींग रखे हुए हैं। अब उसमें से एक सींग को बंदा उठाता है उसे बीच एक आकार में काटता है। अब उस सींग को एक आकार में काटने के बाद वो उसे फिनिशिंग देना शुरू करता है। वो सींग पूरी तरह से खाली था तो नीचे एक प्लेट जैसा कुछ लगाकर पहले तो वो उसे बंद करता है। इतना करने के बाद वो उसमें चमक लाने का काम करने लगता है। इतना कुछ करने के बाद वो एक तरफ से निकली सींग को गर्म करके मोड़ता है जो मग को पकड़ने वाला हैंडल बनता है और उसके बाद वो उस बीयर मग को दिखाता है जो बहुत ही शानदार लगता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर workshopthings नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'जानवरों के सींग लग्ज़री बीयर मग बन गए।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो देखे के बाद एक यूजर ने छी लिखा तो एक ने लिखा- ओ भाई हमारी आंखें खुली की खुली रह गईं। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि दुनिया में कोई भी शाकाहारी नहीं रहेगा।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

अखंड ज्योत के लिए बंदे ने लगाया बहुत तगड़ा जुगाड़, देखकर आपका भी दिमाग हिल जाएगा

ये दरवाजा ऊपर वाले के घर खुलता है, वायरल हो रही फोटो देख आप भी यही कहेंगे

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement