हर दिन सुबह से लेकर शाम तक लोग कई बार सोशल मीडिया पर जाते हैं। कई लोग तो अपने काम से फ्री होते ही सोशल मीडिया की गलियों में घूमने निकल जाते हैं तो वहीं कई लोग रात को सोने से पहले कुछ देर सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों में से एक जरूर होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप भी जानते होंगे कि ऐसा एक दिन नहीं जाता होगा जब कुछ वायरल न होता हो। हर दिन तरह-तरह के खूब सारे वीडियो वायरल होते हैं और अभी एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक नई नवेली दुल्हन एक जगह पर खड़ी है। अब शुरुआत में तो यह समझ में नहीं आता है कि वो क्यों खड़ी है मगर फिर दिखता है कि उसके कपड़े से बंधा हुआ एक सफेद रंग का कपड़ा एक दरवाजे के अंदर गया हुआ है। कुछ देर बाद नजर आता है कि दूल्हे को नेचर कॉल आया था और वो बाथरूम में गया हुआ था। वहीं दुल्हन बाथरूम के बाहर खड़े होकर उसका इंतजार कर रही है और यही वो कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है मगर यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि वीडियो क्यों वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर asli.saurabh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं वीडियो पर सबसे नीचे लिखा है, 'वाइफ हो तो ऐसी जो हर समस्या में साथ खड़ी रहे।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सच्चा साथी। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
टीचर ने बच्चों को अपना स्केच बनाने का दिया टास्ट और नतीजा उम्मीद से ज्यादा मजेदार निकला
इस देश में कलाकार लोगों की बिल्कुल कमी नहीं है, अब आप इसी लड़के को देख लीजिए

