Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. भारी बर्फबारी में भी नहीं छोड़ा साथ, 4 दिन तक भूखा-प्यासा मालिक के शव पर पहरा देता रहा 'बेजुबान' पिटबुल

भारी बर्फबारी में भी नहीं छोड़ा साथ, 4 दिन तक भूखा-प्यासा मालिक के शव पर पहरा देता रहा 'बेजुबान' पिटबुल

हिमाचल के चंबा जिले की बर्फीली पहाड़ियों में ट्रेकिंग पर गए दो युवकों की मौत हो गई। लेकिन इस त्रासदी के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने इंसानियत को भावुक कर दिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 26, 2026 11:07 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 11:12 pm IST
चंबा में 4 दिन तक मालिक...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT चंबा में 4 दिन तक मालिक के शव पर पहरा देता रहा पिटबुल

हिमाचल प्रदेश चंबा जिले के भरमौर से वफादारी की एक ऐसी मर्मस्पर्शी तस्वीर सामने आई है, जिसने इंसानियत और जानवरों के रिश्ते को एक नई ऊंचाई दे दी है। जहां कड़ाके की ठंड में इंसान का घर से निकलना मुहाल है, वहीं एक वफादार कुत्ते ने भारी बर्फबारी के बीच चार दिनों तक अपने मृत मालिक के शव को अकेला नहीं छोड़ा।

4 दिन तक शव के पास भूखा-प्यासा बैठा रहा बेजुबान

जानकारी के अनुसार, भरमौर के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र में भरमाणी माता मंदिर के पास एक युवक की बर्फबारी और ठंड की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी। 4 दिनों बाद जब बचाव दल और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर सबकी आंखें नम हो गईं। व्यक्ति का शव बर्फ से ढका हुआ था, लेकिन उसका पालतू कुत्ता वहीं जमकर बैठा था। इन चार दिनों में न तो उस बेजुबान ने कुछ खाया और न ही अपनी जगह छोड़ी। उसने न केवल बर्फीले तूफान का सामना किया, बल्कि जंगली जानवरों से भी अपने मालिक के शरीर की रक्षा की।

रेस्क्यू टीम भी रह गई दंग

जब रेस्क्यू टीम शव को उठाने के लिए आगे बढ़ी, तो शुरुआत में कुत्ता काफी आक्रामक हो गया। उसे लगा कि शायद कोई उसके मालिक को नुकसान पहुंचाने आया है। काफी मशक्कत और पुचकारने के बाद जब उसे अहसास हुआ कि ये लोग मदद के लिए आए हैं, तब जाकर वह वहां से हटा।

2 युवकों के शव बरामद

बता दें कि हिमाचल के भरमौर के भरमाणी मंदिर के पास जंगल से लापता दो युवकों के शव बरामद किए गए हैं। यहां पर विकसित राणा और पीयूष बर्फबारी में फंस गए थे और फिर उनकी मौत हो गई। हालांकि, पीयूष का डॉगी चार दिन तक शव के पास बैठा रहा। रेस्क्यू टीम ने शव और डॉगी को बरामद किया है।

(चंबा से सुभाष महाजन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

बीयर पीते समय लाइटर को लेकर हुआ विवाद, दोस्त को बेरहमी से कुचलकर मार डाला, कार के डैश कैम में सब रिकॉर्ड हो गया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement